पटना: बिहार में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वन एवं पर्यावरण विभाग की भूमिका अहम है. बिहार विधानसभा में बजट के दौरान वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा विधायकों को पौधा दिया गया. तमाम विधायकों ने पौधे को स्वीकार भी किया.
![इको फ्रेंडली पौधा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-02-ranjeet-treegift-9021852_08032021184731_0803f_1615209451_938.jpg)
उपहार में दिया इनडोर प्लांट
वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. हमने भी इस बात की चिंता की और हमें लगा कि लोगों को जागरूक करना चाहिए.
''बजट सत्र के दौरान विधायकों को उपहार देने की परंपरा है. हमने सेंस बेरिया का पौधा विधायकों को गिफ्ट किया है. पौधा इको फ्रेंडली है. साथ ही साथ बंद कमरे में भी जीवित रह सकता है. ये पौधा एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है''- नीरज बबलू, वन एवं पर्यावरण मंत्री
![नीरज बबलू, वन एवं पर्यावरण मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-02-ranjeet-treegift-9021852_08032021184731_0803f_1615209451_148.jpg)
''हम लोगों ने भी पौधा स्वीकार किया है और हम फैसले का स्वागत करते हैं. ऐसे कदम से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी''- भाई वीरेंद्र, राजद के मुख्य प्रवक्ता
![भाई वीरेंद्र, राजद के मुख्य प्रवक्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-02-ranjeet-treegift-9021852_08032021184731_0803f_1615209451_32.jpg)
''जलवायु परिवर्तन को लेकर विभाग गंभीर है. हम ऐसे फैसले का स्वागत करते हैं. विधायकों को पौधा दिए जाने से लोग जागरूक होंगे''- हरि भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक
![हरि भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-02-ranjeet-treegift-9021852_08032021184731_0803f_1615209451_124.jpg)