पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कल यानी 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होना है. वहीं, सीपीआई के नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद महागठबंधन की सरकार बहुमत से जीत दर्ज कर रही है. महागठंबधन में वामदलों को कुल 29 सीटें मिली है.
क्या कहते हैं रामबाबू कुमार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि दो चरणों के मतदान में महागठबंधन ने बढ़त बनाई हुई है. तीसरे चरण में भी बढ़त बरकरार रहेगी. हालांकि हमने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. अब बस इंतजार है कि 10 नवंबर के दिन जनता विरोधी सरकार की विदाई होगी.
तीसरे चरण में मारेंगे बाजी
भाकपा माले के स्टेट कमिटी मेंबर कुमार परवेज ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, इसमें कोई शक नहीं है. प्रथम चरण में महागठबंधन 55 से 60 सीट जीत रही है. द्वितीय चरण में 65 से 70 सीटें महागठबंधन जीत रही है. इससे बहुमत आंकड़े हमें प्राप्त हो रहा है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में सीमांचल के 24 सीटों पर चुनाव होना है. वहां महगठबंधन और अधिक मजबूत है. तीसरे चरण में हम पहले और दूसरे चरण से भी अधिक सीटें जीतेंगे. लोगों ने बीजेपी और जेडीयू की सरकार को नकार दिया है. जिस तरीके से लोग मतदान कर रहे हैं, यह तय है कि सरकार महागठबंधन की ही बनेगी.