पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली एम्स में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक करीब 11:50 बजे दिन में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो पिछले 2 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से बिहार में शोक की लहर है. इस पर बिहार की तमाम पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है.
रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शोक जताते हुए कहा कि बिहार की राजनीति के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है.
-
प्रखर समाजवादी नेता, एक खास तरह की राजनीति की अंतिम कड़ी एवं सच को सच कहने के अदम्य साहस के धनी रघुवंश बाबू के निधन की खबर बेहद दुःखद है !
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों के संबल की कामना करता हूं 🙏 pic.twitter.com/ubYP7rvfLm
">प्रखर समाजवादी नेता, एक खास तरह की राजनीति की अंतिम कड़ी एवं सच को सच कहने के अदम्य साहस के धनी रघुवंश बाबू के निधन की खबर बेहद दुःखद है !
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) September 13, 2020
दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों के संबल की कामना करता हूं 🙏 pic.twitter.com/ubYP7rvfLmप्रखर समाजवादी नेता, एक खास तरह की राजनीति की अंतिम कड़ी एवं सच को सच कहने के अदम्य साहस के धनी रघुवंश बाबू के निधन की खबर बेहद दुःखद है !
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) September 13, 2020
दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों के संबल की कामना करता हूं 🙏 pic.twitter.com/ubYP7rvfLm
सुशील मोदी ने जताया शोक
उपमुख्यंत्री सुशील मोदी ने भी रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बिहार के सार्वजनिक जीवन को बड़ी क्षति है. उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की, राजनीति के लिए सिद्धांत नहीं छोड़ा. वे परिवारवाद, भ्रष्टाचार और मूल्यहीनता के विरुद्ध अपनों से लड़े और जीवन की आखिरी सांस तक योद्धा रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
-
रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बिहार के सार्वजनिक जीवन को बड़ी क्षति है। उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की, राजनीति के लिए सिद्धांत नहीं छोड़ा। वे परिवारवाद, भ्रष्टाचार और मूल्यहीनता के विरुद्ध अपनों से लड़े और जीवन की आखिरी सांस तक योद्धा रहे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
">रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बिहार के सार्वजनिक जीवन को बड़ी क्षति है। उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की, राजनीति के लिए सिद्धांत नहीं छोड़ा। वे परिवारवाद, भ्रष्टाचार और मूल्यहीनता के विरुद्ध अपनों से लड़े और जीवन की आखिरी सांस तक योद्धा रहे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 13, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बिहार के सार्वजनिक जीवन को बड़ी क्षति है। उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की, राजनीति के लिए सिद्धांत नहीं छोड़ा। वे परिवारवाद, भ्रष्टाचार और मूल्यहीनता के विरुद्ध अपनों से लड़े और जीवन की आखिरी सांस तक योद्धा रहे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 13, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
चिराग पासवान ने जताया शोक
रघुवंश प्रसाद के निधन पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्विट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि 'पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिभावक तुल्य श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति दे.
-
पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिभावक तुल्य श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति दे।
।।ॐ शांति ॐ।। pic.twitter.com/ydQdRFlJRr
">पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिभावक तुल्य श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 13, 2020
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति दे।
।।ॐ शांति ॐ।। pic.twitter.com/ydQdRFlJRrपूर्व केंद्रीय मंत्री अभिभावक तुल्य श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 13, 2020
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति दे।
।।ॐ शांति ॐ।। pic.twitter.com/ydQdRFlJRr
रामविलास पासवान ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी रघुवंश प्रसाद के निधन पर ट्विट कर दुख जताया है. उन्हों ने कहा कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है. रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें.
-
RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है। रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें ।
॥ॐ शान्ति॥ pic.twitter.com/3hTy67foc4
">RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है। रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 13, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें ।
॥ॐ शान्ति॥ pic.twitter.com/3hTy67foc4RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है। रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 13, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें ।
॥ॐ शान्ति॥ pic.twitter.com/3hTy67foc4
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जताई शोक
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन के ऐसे पुरोधा जिन्होंने अपने जीवन काल में धनबल और बाहुबल की राजनीति के खिलाफ अभियान चलाकर रखा. नीरज ने कहा कि रघुवंश बाबू ने समाजवादी मूल्यों की रक्षा का हर संभव यत्न किया. उनका निधन आम आवाम के लिए मर्माहत करने वाला है. साथ ही मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भविष्य की राजनीति के लिए नई पीढ़ी को रघुवंश बाबू ने बाहुबल और धनबल के संक्रमण से राजनीति को मुक्त करने का दायित्व सौंपा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.
ललन सिंह ने जताया शोक
जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू बिहार के जाने माने और प्रतिष्ठित समाजवादी नेता थे, एक सच्चे बिहारी थे और बिहार का हित सोचने वाले नेता थे. उनके जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसका निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे दुखद बात यह है कि जिस पार्टी की उन्होंने 32 सालों तक सेवा की अंतिम दिनों में उस पार्टी के नेताओं ने अच्छा बर्ताव नहीं किया.
सीपीआई नेता ने जताया शोक
सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि रघुवंश प्रसाद के निधन से बिहारी नहीं बल्कि पूरे देश को बड़ी क्षति हुई है. जिसकी भरपाई संभव नहीं. रघुवंश प्रसाद सिंह छात्र जीवन से अब तक जन आंदोलन करते आए और जनता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. कई बार विधायक, सांसद और मंत्री भी रहे लेकिन इस बात का कभी घमंड नहीं था. यही उन्हें औरों से अलग बनाता है. उनका इस तरीके से चले जाना हम सबके लिए काफी दुख की बात है. हम उनके परिवार के प्रत्येक शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. सीपीआई का यह संकल्प है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के अधूरे काम सपने और संकल्प तो हम पूरा करेंगे.
एआईएसएफ के राष्ट्रीय महसचिव ने जताया शोक
एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव सुशील कुमार ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि एक बड़े जन आंदोलन वाले नेता आज हमें छोड़ कर चले गए.
बता दें कि जून महीने में उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था. उस समय उनका इलाज पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वो ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया, लेकिन तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं होने के कारण उन्हें फिर से दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया. जहां उनका लगातार इलाज जारी था.