ETV Bharat / state

अधिकारियों के गलत जानकारी देने से विधानसभा में सरकार की किरकिरी, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

बिहार विधान परिषद में कई मुद्दों पर संबंधित विभाग के मंत्री के जबाव से सदन के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. इस कारण जमकर हंगामा हुआ. इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग का मामला था, जिसे लेकर सदस्यों ने सभापति से हस्तक्षेप करने की मांग की.

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 12:13 PM IST

पटना: विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान सरकार के अधिकारी और पदाधिकारी के द्वारा लगातार गलत जानकारी देने का मामला सामने आ रहा है. इससे संबंधित विभाग के मंत्रियों की किरकिरी हो रही है. इसे लेकर विधान परिषद सदस्यों ने ऐसे सभी पदाधिकारियों पर सदन की अवमानना का मामला चलाने की मांग की है.

मंत्री के जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर हंगामा

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में कई मुद्दों पर संबंधित विभाग के मंत्री के जबाव से सदन के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. इस कारण से जमकर हंगामा हुआ. इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग का मामला था, जिसे लेकर सदस्यों ने सभापति से हस्तक्षेप करने की मांग की.

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने

गलत जानकारी देने पर हो कार्रवाई

सदन के सदस्य केदारनाथ पांडे ने हनुमान नगर में वार्ड नंबर 45 में सफाई नहीं होने का मामला उठाया था. जिसके जवाब में नगर विकास मंत्री ने कहा कि वहां लगातार सफाई हो रही है. उनके इस जबाव पर केदारनाथ पांडे नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मैं खुद बाहर रहता हूं, लेकिन वहां कोई कार्य नहीं हुआ है. इस तरह की गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर सदन की अवमानना का मामला चलना चाहिए. इस पर सभापति ने भी नगर विकास मंत्री से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

सरकार को देना पड़ा कार्रवाई का आश्वासन

इंटर कॉलेजों की संबद्धता में देरी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर सवाल उठाए गए थे, इस मामले में सदन के सदस्य जब मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो सरकार को मामले में कार्रवाई का आश्वासन देना पड़ा.

जिम्मेदार लोगों पर हो सख्त कार्रवाई- बीजेपी नेता

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि जिस तरह से नगर निगम के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं. सदन के सवालों पर गलत जवाब देकर मंत्री की स्थिति खराब कर रहे हैं, इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएम को देना चाहिए ध्यान- कांग्रेस नेता

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने भी स्वीकार किया कि कुछ मामलों में अधिकारियों की लापरवाही और गलत बयानबाजी सामने आई है. उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे मामले लगातार हो रहे हैं. विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग के अधिकारी अपने आप को मंत्री से भी ऊपर समझने लगे हैं. तो ऐसे अधिकारियों पर सीएम को कार्रवाई करनी चाहिए.

पटना: विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान सरकार के अधिकारी और पदाधिकारी के द्वारा लगातार गलत जानकारी देने का मामला सामने आ रहा है. इससे संबंधित विभाग के मंत्रियों की किरकिरी हो रही है. इसे लेकर विधान परिषद सदस्यों ने ऐसे सभी पदाधिकारियों पर सदन की अवमानना का मामला चलाने की मांग की है.

मंत्री के जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर हंगामा

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में कई मुद्दों पर संबंधित विभाग के मंत्री के जबाव से सदन के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. इस कारण से जमकर हंगामा हुआ. इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग का मामला था, जिसे लेकर सदस्यों ने सभापति से हस्तक्षेप करने की मांग की.

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने

गलत जानकारी देने पर हो कार्रवाई

सदन के सदस्य केदारनाथ पांडे ने हनुमान नगर में वार्ड नंबर 45 में सफाई नहीं होने का मामला उठाया था. जिसके जवाब में नगर विकास मंत्री ने कहा कि वहां लगातार सफाई हो रही है. उनके इस जबाव पर केदारनाथ पांडे नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मैं खुद बाहर रहता हूं, लेकिन वहां कोई कार्य नहीं हुआ है. इस तरह की गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर सदन की अवमानना का मामला चलना चाहिए. इस पर सभापति ने भी नगर विकास मंत्री से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

सरकार को देना पड़ा कार्रवाई का आश्वासन

इंटर कॉलेजों की संबद्धता में देरी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर सवाल उठाए गए थे, इस मामले में सदन के सदस्य जब मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो सरकार को मामले में कार्रवाई का आश्वासन देना पड़ा.

जिम्मेदार लोगों पर हो सख्त कार्रवाई- बीजेपी नेता

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि जिस तरह से नगर निगम के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं. सदन के सवालों पर गलत जवाब देकर मंत्री की स्थिति खराब कर रहे हैं, इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएम को देना चाहिए ध्यान- कांग्रेस नेता

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने भी स्वीकार किया कि कुछ मामलों में अधिकारियों की लापरवाही और गलत बयानबाजी सामने आई है. उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे मामले लगातार हो रहे हैं. विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग के अधिकारी अपने आप को मंत्री से भी ऊपर समझने लगे हैं. तो ऐसे अधिकारियों पर सीएम को कार्रवाई करनी चाहिए.

Intro:सरकार के अधिकारी और पदाधिकारी लगातार गलत जानकारी देकर मंत्रियों की किरकिरी करा रहे हैं। इसे लेकर विधान परिषद सदस्यों ने ऐसे सभी पदाधिकारियों पर सदन की अवमानना का मामला चलाने की मांग की है।


Body:बिहार विधान परिषद में आज कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ जब अपने सवाल के जवाब में सदन के सदस्य मंत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग का मामला था, जिसे लेकर सदस्यों ने सभापति से हस्तक्षेप की मांग की।
केदारनाथ पांडे ने हनुमान नगर में वार्ड 45 में सफाई नहीं होने का मामला उठाया था जिसके जवाब में नगर विकास मंत्री ने कहा कि वह लगातार सफाई हो रही है केदारनाथ पांडे इस जवाब पर नाराज हो गए उन्होंने कहा कि मैं खुद बाहर रहता हूं और यह जवाब जो अधिकारियों ने दिया है उन पर सदन की अवमानना का मामला चलना चाहिए इस पर सभापति ने भी नगर विकास मंत्री से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा।
नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़ा एक और मामला पटना के फुलवारी शरीफ का था जहां स्ट्रीट लाइट लगाने के सवाल पर मंत्री के जवाब पर सदन के सदस्य नाराज हो गए। इस मामले में भी नगर विकास विभाग के अधिकारियों के गलत जवाब से सदस्य नाराज थे। एक मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा था जहां इंटर कॉलेजों की संबद्धता में देरी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर सवाल उठाए गए थे इस मामले में जब मंत्री
के जवाब से सदस्य संतुष्ट नहीं हुए तो सरकार को मामले में कार्रवाई का आश्वासन देना पड़ा।
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि लगातार जिस तरह से नगर निगम के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं और सदन के सवालों पर गलत जवाब देकर मंत्री की स्थिति खराब कर रहे हैं इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने भी स्वीकार किया कि कुछ मामलों में अधिकारियों की लापरवाही और गलत बयानी सामने आई है और उन पर कार्रवाई की जाएगी। वही कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह मामले लगातार हो रहे हैं और विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग के अधिकारी अपने आप को मंत्री से भी ऊपर समझने लगे हैं जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ता है।


Conclusion:नवल किशोर यादव बीजेपी नेता
सुरेश शर्मा नगर विकास एवं आवास मंत्री
प्रेमचन्द्र मिश्रा कांग्रेस नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.