पटनाः राजद नेता आज पूरे बिहार में अपने-अपने घर पर अनशन पर बैठे हैं. मजदूर दिवस के मौके पर यह सभी नेता प्रवासी बिहारियों की सकुशल घर वापसी की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने भी सांकेतिक उपवास करके बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि बाहर जो प्रवासी बिहारी है उन्हें जल्द से जल्द वापस बिहार लाया जाए. तेजस्वी ने अपने सभी पार्टी नेताओं के साथ आज 2 घंटे का सांकेतिक उपवास किया है.
अनशन पर बैठे तेजस्वी
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के कारण बिहार से बाहर लाखों बिहार के लोग मजदूर छात्र और अन्य लोग फंसे हुए हैं. उन्हें जल्द से जल्द अपने घर तक पहुंचाना केंद्र सरकार और बिहार सरकार की जिम्मेदारी है.