पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) में बड़े पैमाने पर सब-इंस्पेक्टर, जमादार से लेकर हवलदार और चालक हवलदार से लेकर सिपाही तक का तबादला किया गया है. मगध क्षेत्र में पदस्थापित 70 सब इंस्पेक्टर, 227 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 254 हवलदार 15 चालक हवलदार 4 चालक सिपाही और 2269 सिपाहियों का तबादला हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Headquarter: ATS के 42 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
मगध क्षेत्र अंतर्गत जिलों में पदस्थापित जिला अवधि पूर्ण क्षेत्र (जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है), अवधि पूर्ण गृह जिला (जिनका अपने गृह जिले में कार्यकाल पूरा हो चुका) और प्रशासनिक दृष्टिकोण से ट्रांसफर किया गया है.
यह भी पढ़ें- ट्रांसफर के बावजूद एक ही स्थान पर जमे बिहार पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
पहले भी बड़े पैमाने पर हुए हैं तबादले
बिहार में बड़े पैमाने पर इससे पहले भी तबादले हो चुके हैं. जून में दारोगा और जमादार का तबादला (Bihar Police Transfer) किया गया था. पुलिस मुख्यालय के डीआईजी के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 106 दारोगा और जमादार का ट्रांसफर किया गया था.
बिहार एटीएस (ATS) के 42 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला भी किया गया था. सभी पुलिस पदाधिकारियों का तबादला बीएमपी, विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई सहित अन्य इकाइयों में किया गया है.