पटना: राजधानी पटना (Patna) में युवा जदयू नेता वरुण कुमार ( JDU Leader Varun Kumar ) के साथ पिस्टल सटाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने दीघा थाने में मकान मालिक और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट और पिस्टल सटाकर धमकाने का मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें:पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली
पूरा मामला दुकान में शौचालय बनवाने को लेकर हुआ है. पीड़ित वरुण कुमार ने बताया कि दीघा थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास उनकी एक दुकान है. जिसमें तीन महिला स्टाफ हैं. दुकान के एग्रीमेंट के समय मकान मालिक ने शौचालय बनवाने की बात कही थी लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी शोचालय का निर्माण नहीं हो सका. जिसके चलते दुकान के महिला स्टाफों को परेशानी होती है.
रविवार को जदयू नेता ने जब मकान मालिक से शौचालय नहीं बनवाने का कारण पूछा तो मकान मालिक ने विवाद शुरू कर दिया. जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि उसको दुकान से खींच कर मकान मालिक ने पिस्टल तान दिया और कहा कि दुकान खाली करो नहीं तो जान से मार देंगे. इस मारपीट में वरुण कुमार का शर्ट फट गया और हाथों में भी चोटें आयी है.
घटना के बाद लिखित आवेदन के माध्यम से पीड़ित ने थाने को यह जानकारी दी है कि दुकान का वे 11 महीने का एग्रीमेंट करवाए थे और मकान मालिक के खौफ के कारण वह अपना एग्रीमेंट पूरा होने से पहले ही अपनी दुकान खाली करके जा रहे हैं. पीड़ित ने कहा कि अगर उनकी जान बचेगी तो वह कहीं भी कमा खा लेंगे.
ये भी पढ़ें:Patna Crime:मसौढ़ी में अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत