पटना: बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि प्रसाद उर्फ पिन्नू पर राजधानी पटना के पटेल नगर इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है. जमीन मालिक ने CM से लेकर तमाम आलाधिकारियों को इस संबंध में शिकायत पत्र दिया है.
यह भी पढ़ें- नीतीश की नौकरशाही में चंचल कुमार का चलता है सिक्का, इनके फैसले के आगे मंत्री भी बेबस
जमीन पर कब्जा करने के लिए गुर्गों के साथ आया रवि
जमीन मालिक ने जानकारी दी है कि डिप्टी सीएम का भाई पिन्नू हथियार से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ उनकी जमीन पर पहुंचा और जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. जब जमीन मालिक ने विरोध किया तो पिन्नू ने अपने गुर्गों से कहा कि इसे उठाकर डिप्टी सीएम आवास ले चलो. इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए रेणु देवी ने कहा कि मेरा अपने भाई से कोई संबंध नहीं है. मामला पटना के पटेल नगर इलाके में साढ़े कट्ठा जमीन का है. जमीन मालिक ब्रह्मानंद सिंह और श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र के माध्यम से यह जानकारी भेज दी है. जमीन दोनों के पिता स्व. सच्चिदानंद सिंह के नाम पर है.
21 जून को आया था कब्जा करने
जमीन मालिक ब्रह्मानंद सिंह ने रेणु देवी के भाई पर आरोप लगाया है कि 21 जून को रवि प्रसाद 4-5 गाड़ियों में सवार होकर कुछ आपराधिक तत्व के साथ उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए आया था. उन लोगों ने जमीन पर चाहरदीवारी बनाने की शुरुआत कर दी थी. इस बात की जानकारी ब्रह्मानंद ने शास्त्रीनगर थाने को दी. बार-बार शिकायत करने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. काफी देर तक पुलिस का इंतजार करने के बाद भी जब थाने से मदद नहीं मिली तो ब्रह्मानंद सिंह खुद जमीन कब्जा करने वालों का विरोध करने के लिए आगे बढ़े. उन्हें पता चला कि जमीन कब्जा करने आए लोग सत्ताधारी दल के परिवार से जुड़े हैं.
उठाकर डिप्टी सीएम आवास ले चलो
ब्रह्मानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि जब डिप्टी सीएम का भाई जमीन पर कब्जा की कोशिश कर रहा थे तभी उन्होंने विरोध किया. इसपर एक व्यक्ति सामने आया. उसने कहा कि वह डिप्टी सीएम रेणु देवी का भाई रवि प्रसाद उर्फ पिन्नू है. पिन्नू ने कहा कि यह जमीन अब उसकी हो चुकी है. विरोध किया तो पूरे परिवार को अंजाम भुगतना होगा. रवि ने अपने आदमियों से कहा कि इसे उठाकर डिप्टी सीएम आवास ले चलो. रवि के साथ मौजूद लोगों के डर से जमीन मालिक ब्रह्मानंद सिंह वहां से हट गए.
सीसीटीवी में कैद है घटना
जमीन मालिक के मुताबिक जमीन पर कब्जा करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ब्रह्मानंद इसे सरकार को देने को तैयार हैं ताकि सरकार यह सत्यापित कर सके कि जमीन कब्जा की कोशिश करने वाला डिप्टी सीएम का भाई है या कोई और. ब्रह्मानंद का कहना है कि डिप्टी सीएम के भाई स्थानीय थाना और प्रशासन के मेलजोल से न सिर्फ जमीन कब्जा करने बल्कि उनके परिवार की जान लेने की भी साजिश रच रहा है. ब्रह्मानंद ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
डिप्टी सीएम से भी मिले जमीन मालिक
जमीन के मालिक ब्रह्मानंद सिंह ने डिप्टी सीएम रेणु देवी से भी मुलाकात कर उन्हें उनके भाई के द्वारा किए जा रहे कब्जे की जानकारी दी. ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि रेणु देवी ने उनसे कहा कि उनका अपने भाई से कोई संबंध नहीं है. कई सालों से उन्होंने अपने भाई से बातचीत तक नहीं की है.
कौन है रवि प्रसाद उर्फ पिन्नू?
रवि प्रसाद उर्फ पिन्नू बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी का अपना भाई है. दो साल पहले भी इसका बेतिया में दबंगई और गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया था. पिन्नू ने बीच बाजार में एक दवा दुकानदार की बर्बर तरीके से सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी कि दवा दुकानदार पिन्नू के दुकान में आने के बाद उठकर खड़ा नहीं हुआ था. दुकान में पिटाई के बाद दुकानदार को खींचकर दूसरी जगह ले जाया गया था और वहां भी उसकी पिटाई की गई थी. बेतिया के स्थानीय लोगों के मुताबिक रवि का पूरे शहर में आतंक है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Parcel Blast: इमरान और नासिर से राज उगलवाएगी NIA, मिली 7 दिन की रिमांड