पटना: बिहार की राजनीति में हर पल सियासी हलचलें बढ़ रहीं हैं और इसकी वजह है बिहार विधानसभा उपचुनाव. सारे कयासों पर विराम लगाते हुए लालू यादव ने कह दिया है कि वो तारापुर और कुशेश्वरस्थान जाएंगे और वहां जाकर वो जनता का आशीर्वाद लेंगे.
दरअसल, 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वर स्थान में वोटिंग होनी है. 27 अक्टूबर को ही लालू यादव कुशेश्वरस्थान और तारापुर जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है और उसका आशीर्वाद लेने वो तारापुर और कुशेश्वरस्थान जाएंगे और जनता उन्हें बड़े अंतर से जीत दिलाएगी.
लालू यादव ने इस दौरान एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है. अब इसे किसी भी कीमत पर जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और जाति के लोग एकजुट होकर राजद उम्मीदवार को वोट करेंगे.