पटना : बिहार की राजधानी पटना में नवरात्र की धूम है. ऐसे समय में लालू प्रसाद यादव भी पटना में हैं और नवरात्र के मौके पर राजधानी में घूमते नजर आए. शनिवार को लालू प्रसाद यादव डाक बंगला चौराहा स्थित पूजा पंडाल गए थे और आज वह अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर में नजर आए. यहां उनके साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान रोहिणी आचार्य ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव जी पूजा पंडाल में जाकर पूजा करते नजर आए.
ये भी पढ़ें : दुर्गा पूजा मेले में घूमने निकले Lalu Yadav .. डाक बंगला चौराहा पंडाल में पहुंचकर की महासप्तमी पूजा
पंडाल में लोगों से बातचीत करते दिखे लालू : लालू प्रसाद यादव पूजा पंडाल में मौजूद लोगों से बातचीत भी कर रहे थे. लालू प्रसाद यादव पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और यही कारण है कि वह राजधानी पटना में लगातार घूमते नजर आ जा रहे हैं. नवरात्र का मौका है, ऐसे में लालू प्रसाद यादव पूजा पंडालों में जाकर लगातार आराधना करते नजर आ रहे हैं. आज उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी पटना में थी और उनके साथ उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.