पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश कार्यालय में बड़े आकार का लालटेन (6 Ton Lantern) जल्द ही नजर आने वाला है. ईटीवी भारत में सबसे पहले आप तक यह खबर पहुंचाई थी कि राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन बड़े आकार में नजर आएगा. अब इसे लगाने की तैयारी आखिरी चरण में है. इंतजार बस लालू यादव (Lalu Yadav) का है.
यह भी पढ़ें- 6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में लालटेन को लगाने के लिए अब लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है. प्रदेश कार्यालय में लालटेन पहुंच भी चुका है. इंतजार बस इसे रोशन करने का है. जानकारी के मुताबिक अगर लालू यादव पटना आते हैं तो वह खुद अपने हाथों से प्रदेश कार्यालय में लालटेन को रोशन करेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से कल पटना आ रहे हैं लालू! जेल से छूटने के बाद पहली बार पहुंचेंगे बिहार
लालटेन को लेकर पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. यहां तक कि प्रदेश कार्यालय में रखे लालटेन की प्रतिमा तक भी मीडिया या अन्य लोगों को जाने की मनाही है. इसे पूरी तरह टॉप सीक्रेट बनाकर रखा गया है.
यह भी पढ़ें- 'बिहार के हर घर में बिजली, अब किसी को लालटेन की जरूरत नहीं'
करीब 6 टन की इस लालटेन के लिए करीब 6 फीट का बेस तैयार किया जा रहा है. इस लालटेन में रोशनी हमेशा रहे, इसके लिए गैस की या किसी अन्य तरीके से जलाने की व्यवस्था की भी जाएगी. हल्के गुलाबी कलर के मार्बल से बनी यह लालटेन जानकारी के मुताबिक सोमवार को लालू यादव के द्वारा रोशन हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 'लालू को पता है हार जाएंगे RJD के उम्मीदवार, डर से नहीं करने आ रहे चुनाव प्रचार'
आपको बताएं कि आरजेडी का गठन 5 जुलाई 1997 को दिल्ली में हुआ था. स्थापना के वक्त लालू प्रसाद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, कांति सिंह समेत 17 लोकसभा सांसद और 8 राज्यसभा सांसदों की मौजूदगी में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे. फिलहाल आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. उसके 75 विधायक हैं. तब से लेकर अबतक लालू यादव ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
दरअसल लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना के लिए सोमवार को दोपहर दो बजे की फ्लाइट पकड़ेंगे. बताया जाता है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद ही लालू बिहार आ रहे हैं. यहां आने के बाद आरजेडी के प्रत्याशियों के लिए तारापुर में 26 अक्टूबर और कुशेश्वरस्थान में 27 अक्टूबर को प्रचार प्रसार करेंगे. लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद पटना लौट रहे हैं. उनके आने का आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. चारा घोटाला मामले में आधी सजा काटने के बाद लालू प्रसाद को जमानत मिली थी. इसके बाद से वे दिल्ली में ही मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं.