ETV Bharat / state

'हाथ जोड़ के विनती कर रहल बानि घरे रहीं, बाहर मत निकलीं लोग' - lalu yadav

बिहार में बीते 23 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है. इसका मकसद है कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखना ताकि कोरोना वायरस का इफेंक्शन एक दूसरे में न फैले. इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार सारे एहतियात बरत रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:48 AM IST

पटना: कोरोना वायरस के साथ जंग में लालू परिवार भी अपनी भागीदारी में पीछे नहीं रहना चाहता. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान लोग लोग घर से न निकलें.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्विटर पर भोजपुरी में अपनी बात रखते हुए लिखा- 'याद रखीं अनुशासन के कमी बहुत घातक होई. रऊवा लोगन के सहयोग अपेक्षित बा. हाथ जोड़ के विनती कर रहल बानि घरे रहीं, बाहर मत निकलीं लोग.'

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक माह का वेतन
उन्होंने आगे लिखा- 'कोरोना महामारी से लड़ने में पीड़ितों, चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के बचाव, सुरक्षा एवं जांच-उपचार हेतु मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा करती हूं. साथ ही मुश्किल समय में सभी से सहयोग की अपील करती हूं.'

  • याद रखीं अनुशासन के कमी बहुत घातक होई।

    रऊवा लोगन के सहयोग अपेक्षित बा।

    हाथ जोड़ 🙏 के विनती कर रहल बानि घरे रहीं, बाहर मत निकलीं लोग।

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू यादव की अपील
इससे पहले, चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने की दिशा में हम सब का पहला कदम, यदि अत्यंत आवश्यक ना हो तो घर के बाहर कदम ना रखें.

  • कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ने की दिशा में हम सब का पहला कदम, घर के बाहर कदम ना रखें। यदि अत्यंत आवश्यक ना हो तो।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने लिखा जन प्रार्थना पत्र
वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधायक निधि कोष से तत्काल सभी जिलों को एक-एक करोड़ की राशि जारी करने की मांग की है, ताकि मास्क, हैंड सैनेटाइजर, दवा, टेस्टिंग किट, एंबुलेंस एवं अन्य जरूरी सामान की खरीदारी की जा सके. तेजस्वी ने लिखा, इंसानियत पर आए इस खतरे से जागरूकता, सक्रियता और सतर्कता के साथ हर बिहारी रक्षक बन कर लड़ेगा. कोरोना के खिलाफ जंग में हमसब सिपाही हैं. फौजी हैं. डॉक्टर हैं. हम अपने घर में रुकेंगे तो बीमारी भी रुक जाएगी.

पटना: कोरोना वायरस के साथ जंग में लालू परिवार भी अपनी भागीदारी में पीछे नहीं रहना चाहता. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान लोग लोग घर से न निकलें.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्विटर पर भोजपुरी में अपनी बात रखते हुए लिखा- 'याद रखीं अनुशासन के कमी बहुत घातक होई. रऊवा लोगन के सहयोग अपेक्षित बा. हाथ जोड़ के विनती कर रहल बानि घरे रहीं, बाहर मत निकलीं लोग.'

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक माह का वेतन
उन्होंने आगे लिखा- 'कोरोना महामारी से लड़ने में पीड़ितों, चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के बचाव, सुरक्षा एवं जांच-उपचार हेतु मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा करती हूं. साथ ही मुश्किल समय में सभी से सहयोग की अपील करती हूं.'

  • याद रखीं अनुशासन के कमी बहुत घातक होई।

    रऊवा लोगन के सहयोग अपेक्षित बा।

    हाथ जोड़ 🙏 के विनती कर रहल बानि घरे रहीं, बाहर मत निकलीं लोग।

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू यादव की अपील
इससे पहले, चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने की दिशा में हम सब का पहला कदम, यदि अत्यंत आवश्यक ना हो तो घर के बाहर कदम ना रखें.

  • कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ने की दिशा में हम सब का पहला कदम, घर के बाहर कदम ना रखें। यदि अत्यंत आवश्यक ना हो तो।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने लिखा जन प्रार्थना पत्र
वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधायक निधि कोष से तत्काल सभी जिलों को एक-एक करोड़ की राशि जारी करने की मांग की है, ताकि मास्क, हैंड सैनेटाइजर, दवा, टेस्टिंग किट, एंबुलेंस एवं अन्य जरूरी सामान की खरीदारी की जा सके. तेजस्वी ने लिखा, इंसानियत पर आए इस खतरे से जागरूकता, सक्रियता और सतर्कता के साथ हर बिहारी रक्षक बन कर लड़ेगा. कोरोना के खिलाफ जंग में हमसब सिपाही हैं. फौजी हैं. डॉक्टर हैं. हम अपने घर में रुकेंगे तो बीमारी भी रुक जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.