पटनाः देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बेहतहाशा बढ़ोतरी को लेकर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर लालू यादव ने कार को हवाई जहाज समझते हुए महंगाई की पीड़ा सहते रहने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः बिगड़ा घर का बजट: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी 'आग' ने अब थाली से गायब की सब्जी
ये ट्वीट लालू यादव ने 'कार का ईंधन हवाई जहाज के ईंधन से ज्यादा महंगे' होने की एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए किया है. आरजेडी सुप्रीमो ने लिखा है- '15 लाख, 2 करोड़ नौकरी, दुगुनी आय और अच्छे दिनों के इस आभासी दौर में अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहते रहो'.
दरअसल देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे लेकर विपक्ष का विरोध जारी है. कई जगहों पर महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए बढ़ती कीमत को लेकर एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार हैं कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए जिम्मेदार..', तेजस्वी ने लगाए कई गंभीर आरोप
बता दें कि बिहार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उचार-चढ़ाव लगातार जारी है. पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. राजधानी में पेट्रोल 40 पैसा और डीजल 35 पैसा महंगा हुआ है. यहां आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 101.14 रुपये लीटर बिक रहा है. इससे पहले रविवार को पटना में पेट्रोल 108.84 रुपये और डीजल 100.79 रुपये लीटर बिक रहा था.