पटना: आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच कल यानी शुक्रवार को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के पटना (Lalu Prasad is coming to Patna) आने की सूचना है. 9 महीने बाद लालू यादव शुक्रवार को पटना लौटेंगे. उनके आगमन को लेकर राबड़ी आवास में तैयारी पूरी कर ली गई है. शाम 4:00 बजे के आसपास एयर इंडिया की फ्लाइट से लालू प्रसाद पटना पहुंच सकते हैं. लालू प्रसाद के बिहार आने को बीजेपी ने तंज कसा है.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: दिल्ली में लालू यादव से मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सेहत से सियासत तक हुई चर्चा
महागठबंधन फिल्म के डायरेक्टरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव महागठबंधन के फिल्म के डायरेक्टर हैं. अभी तक डमी पात्र काम कर रहे थे. अब डायरेक्टर की इंट्री हो रही है उनके आने से भाजपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लालू और नीतीश कुमार की अब वापसी नहीं होने वाली है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को किसी भी कीमत पर खाता खोलने नहीं दिया जाएगा.
"लालू यादव महागठबंधन के फिल्म के डायरेक्टर हैं. अभी तक डमी पात्र काम कर रहे थे. अब डायरेक्टर की इंट्री हो रही है उनके आने से भाजपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कोई यदि यह कहता है कि 2024 में रोक कर दिखाएंगे तो ये गलतफहमी छोड़ दे. भारतीय जनता पार्टी अकेले सक्षम है कि अकेले किसी भी कीमत पर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को खाता नहीं खोलने देंगे"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
डॉक्टर की सलाह पर आ रहे हैं पटना: पार्टी सूत्रों के मुताबिक सेहत में सुधार होने और डॉक्टरों के बाहर जा सकने की सलाह के बाद लालू यादव ने पटना आने का फैसला किया है. फरवरी में सिंगापुर से लौटने के बाद लालू यादव दिल्ली में मीसा भारती के घर पर रुके थे. वहीं डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने सेहत में सुधार के संकेत दिए उन्होंने पटना जाने की इच्छा जताई.