पटनाः ममता बनर्जी के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं. दरअसल लालू परिवार का ममता बनर्जी का खास लगाव है. आपको बता दें कि जब जून महीने में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी, तब ममता बनर्जी खास कर पहले लालू यादव से मिलने उनके घर पहुंची थीं और परिवार के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था.
लालू यादव को मिला था न्योताः आज अब बारी लालू यादव की है और मौका भी है, ममता बनर्जी के भतीजे की शादी है, ऐसे में लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों ने शादी में शिरकत करने का फैसला लिया. ममता बनर्जी की ओर से शादी का न्योता मिलने पर लालू ने शादी में उपस्थित होने की बात कही थी.
'लोकतंत्र में किसी को रोक थोड़ी ही है': रोक इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछे कि यादवों को राजद से तोड़ने की कोशिश की जा रही है. इस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि करने दीजिए किसी को थोड़ी रोक है. यह लोकतंत्र है, जिसको जो मर्जी है करे.
"अरे भाई छोड़ दिजीए करने दिजीए. लोकतंत्र में हर किसी को छूट है, जिसको जो चाहे करे खूब करें. हमारी उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
नित्यानंद के चैलेंज पर नहीं बोले लालूः वहीं जब मीडिया ने लालू यादव से पूछना चाहा कि नित्यानंद ने उन्हें चैलेंज दिया है. इस पर तेजस्वी ने उन्हें बोलने से रोक दिया और लालू यादव को लेकर आगे बढ़ गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कुछ नहीं रखा है, रहने दिजीए. ऐसा लगता है तेजस्वी यादव इस बात को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते है.
ये भी पढ़ेंः लालू को नित्यानंद की चुनौती, 'मेरे खिलाफ उजियारपुर से लड़वा लें अपने परिवार को, जो हारेगा वो संन्यास ले लेगा'