ETV Bharat / state

'आरसीपी बाबू जवाब देंगे कि BJP से गठबंधन क्यों नहीं हुआ, हमलोगों ने तो उन पर भरोसा कर इंतजार किया' - केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने यूपी चुनाव में जेडीयू और बीजेपी में गठबंधन नहीं (No Alliance Between JDU and BJP in UP Election) होने के लिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने उन पर भरोसा कर इंतजार किया, वे ही जानें कि आखिर क्यों नहीं बात बनी.

यूपी चुनाव में जेडीयू और बीजेपी में गठबंधन नहीं
यूपी चुनाव में जेडीयू और बीजेपी में गठबंधन नहीं
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:57 PM IST

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी के साथ समझौते के लिए लंबा इंतजार करने के बाद आखिरकार जेडीयू को अब अकेले ही मैदान में उतरना पड़ रहा है. इसको लेकर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ही बीजेपी नेताओं से बातचीत कर रहे थे. क्यों नहीं गठबंधन पर सहमति बनी, इसका सही कारण तो वे ही बता सकते हैं.

ये भी पढ़ें: JDU ने भरा दंभ तो BJP ने दिखाया आईना, UP में 'खराब परफॉर्मेंस' को कैसे दुरुस्त करेंगे नीतीश!

ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने हम लोगों को आश्वस्त किया था कि बीजेपी नेताओं से उनकी बातचीत चल रही है. हम लोगों ने कहा कि यदि बीजेपी तालमेल करना चाहती है तो अच्छी बात है, बात कीजिए. उसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने सूची मांगी है. हम लोगों ने 21 उम्मीदवारों की सूची भी उन्हें दी लेकिन उसके बाद कोई निष्कर्ष नहीं निकला.

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अपना दल और और संजय निषाद की पार्टी के साथ उनका गठबंधन है. उसके बाद हम लोगों ने फिर से आरसीपी सिंह से बात की. तब उन्होंने कहा कि तालमेल हो जाएगा. जिस पर हमने उनसे कहा कि इस बारे में बीजेपी की तरफ से भी अधिकृत बयान आना चाहिए. आरसीपी ने कहा कि हो जाएगा, ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन 2 दिन के बाद भी जब बीजेपी की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया तो हम लोगों ने कहा बहुत लेट हो गया है. उसके बाद 26 सीटों का ऐलान कर दिया है.

ललन सिंह ने कहा कि अभी उम्मीदवारों की घोषणा इसलिए नहीं हुई है, क्योंकि एक से अधिक दावेदार थे. यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है. ललन सिंह ने एक बार फिर कहा की बीजेपी ने कितनी ईमानदारी से आरसीपी सिंह को ऑफर दी थी, यह तो आरसीपी सिंह ही बता सकते हैं.

"बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन क्यों नहीं हुआ, इस बारे में आरसीपी बाबू ही बेहतर बता सकते हैं. इसके लिए हम सक्षम व्यक्ति नहीं हैं, क्योंकि इसमें हम कहीं से भी शामिल नहीं थे. हां हमलोगों को जो उन्होंने कहा, उस पर हमलोगों ने भरोसा किया और उन पर भरोसा कर हमलोगों ने इंतजार किया"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द', RCP सिंह के सवाल पर काटी कन्नी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी के साथ समझौते के लिए लंबा इंतजार करने के बाद आखिरकार जेडीयू को अब अकेले ही मैदान में उतरना पड़ रहा है. इसको लेकर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ही बीजेपी नेताओं से बातचीत कर रहे थे. क्यों नहीं गठबंधन पर सहमति बनी, इसका सही कारण तो वे ही बता सकते हैं.

ये भी पढ़ें: JDU ने भरा दंभ तो BJP ने दिखाया आईना, UP में 'खराब परफॉर्मेंस' को कैसे दुरुस्त करेंगे नीतीश!

ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने हम लोगों को आश्वस्त किया था कि बीजेपी नेताओं से उनकी बातचीत चल रही है. हम लोगों ने कहा कि यदि बीजेपी तालमेल करना चाहती है तो अच्छी बात है, बात कीजिए. उसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने सूची मांगी है. हम लोगों ने 21 उम्मीदवारों की सूची भी उन्हें दी लेकिन उसके बाद कोई निष्कर्ष नहीं निकला.

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अपना दल और और संजय निषाद की पार्टी के साथ उनका गठबंधन है. उसके बाद हम लोगों ने फिर से आरसीपी सिंह से बात की. तब उन्होंने कहा कि तालमेल हो जाएगा. जिस पर हमने उनसे कहा कि इस बारे में बीजेपी की तरफ से भी अधिकृत बयान आना चाहिए. आरसीपी ने कहा कि हो जाएगा, ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन 2 दिन के बाद भी जब बीजेपी की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया तो हम लोगों ने कहा बहुत लेट हो गया है. उसके बाद 26 सीटों का ऐलान कर दिया है.

ललन सिंह ने कहा कि अभी उम्मीदवारों की घोषणा इसलिए नहीं हुई है, क्योंकि एक से अधिक दावेदार थे. यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है. ललन सिंह ने एक बार फिर कहा की बीजेपी ने कितनी ईमानदारी से आरसीपी सिंह को ऑफर दी थी, यह तो आरसीपी सिंह ही बता सकते हैं.

"बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन क्यों नहीं हुआ, इस बारे में आरसीपी बाबू ही बेहतर बता सकते हैं. इसके लिए हम सक्षम व्यक्ति नहीं हैं, क्योंकि इसमें हम कहीं से भी शामिल नहीं थे. हां हमलोगों को जो उन्होंने कहा, उस पर हमलोगों ने भरोसा किया और उन पर भरोसा कर हमलोगों ने इंतजार किया"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द', RCP सिंह के सवाल पर काटी कन्नी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.