ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विभिन्न प्रकोष्ठ की समीक्षा करेंगे ललन सिंह - Umesh Kushwaha

ललन सिंह कर्पूरी सभागार में बिहार इकाई की समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें कौन कैसा परफॉर्मेंस कर रहा है इसको परखा जाएगा. कहा तो यह भी जा रहा है कि संगठन के विस्तार पर भी चर्चा होगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

lalan singh
lalan singh
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:36 AM IST

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) आज पार्टी के बिहार इकाई की समीक्षा करेंगे. बिहार के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को समीक्षा बैठक के लिए पार्टी कार्यालय बुलाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि जो जिम्मेवारी सभी प्रकोष्ठ के लोगों को दी गई है उसे परखा जाएगा, फिर आगे तय किया जाएगा कि क्या करना है. ललन सिंह पार्टी पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं. जिसमें संगठन के विस्तार का मामला भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह की अध्यक्षता में 9 सितंबर को होगी JDU की प्रदेश इकाई की बैठक, इनपर होगा फोकस


वैसे तो विधानसभा चुनाव के बाद से ही जदयू में लगातार समीक्षा बैठक का दौर चल रहा है. कई बड़े उलटफेर भी हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार इकाई की ललन सिंह आज पहली बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे.

देखें वीडियो.

उमेश कुशवाहा का कहना है प्रकोष्ठ के लोगों को जो जिम्मेवारी दी गई है उसे ठीक से निर्वहन कर रहे हैं या नहीं उसे देखा जाएगा. जो बेहतर कर रहे होंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा और जो बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे हैं उनके बारे में पार्टी विचार करेगी और यह तो पहले से तय है. लेकिन समीक्षा के बाद ही प्रकोष्ठ के लोगों के कामकाज के बारे में कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- जहां जरूरत होती है.. मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा: उपेंद्र कुशवाहा


जानकारी के अनुसार चर्चा अब पार्टी के अंदर यह भी है कि सभी प्रकोष्ठ का गठन आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान ही किया गया था. ऐसे में पार्टी में अब वर्चस्व को लेकर भी लड़ाई है. ललन सिंह आरसीपी सिंह के लोगों को बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करने का आधार बनाकर बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और अपने लोगों को विभिन्न पर प्रकोष्ठ में जगह दे सकते हैं. हालांकि यह सभी बातें भविष्य के गर्भ में छिपि हुई है.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) आज पार्टी के बिहार इकाई की समीक्षा करेंगे. बिहार के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को समीक्षा बैठक के लिए पार्टी कार्यालय बुलाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि जो जिम्मेवारी सभी प्रकोष्ठ के लोगों को दी गई है उसे परखा जाएगा, फिर आगे तय किया जाएगा कि क्या करना है. ललन सिंह पार्टी पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं. जिसमें संगठन के विस्तार का मामला भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह की अध्यक्षता में 9 सितंबर को होगी JDU की प्रदेश इकाई की बैठक, इनपर होगा फोकस


वैसे तो विधानसभा चुनाव के बाद से ही जदयू में लगातार समीक्षा बैठक का दौर चल रहा है. कई बड़े उलटफेर भी हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार इकाई की ललन सिंह आज पहली बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे.

देखें वीडियो.

उमेश कुशवाहा का कहना है प्रकोष्ठ के लोगों को जो जिम्मेवारी दी गई है उसे ठीक से निर्वहन कर रहे हैं या नहीं उसे देखा जाएगा. जो बेहतर कर रहे होंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा और जो बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे हैं उनके बारे में पार्टी विचार करेगी और यह तो पहले से तय है. लेकिन समीक्षा के बाद ही प्रकोष्ठ के लोगों के कामकाज के बारे में कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- जहां जरूरत होती है.. मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा: उपेंद्र कुशवाहा


जानकारी के अनुसार चर्चा अब पार्टी के अंदर यह भी है कि सभी प्रकोष्ठ का गठन आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान ही किया गया था. ऐसे में पार्टी में अब वर्चस्व को लेकर भी लड़ाई है. ललन सिंह आरसीपी सिंह के लोगों को बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करने का आधार बनाकर बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और अपने लोगों को विभिन्न पर प्रकोष्ठ में जगह दे सकते हैं. हालांकि यह सभी बातें भविष्य के गर्भ में छिपि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.