पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लंदन में जिस प्रकार से बयान दिया गया कि देश में लोकतंत्र पर खतरा है, उसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि देश के बाहर इस तरह के बयान से बचना (Lalan Singh criticized Rahul Gandhi statement) चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की धरती से बाहर देश की आलोचना नहीं करनी चाहिए. देश बहुत बड़ा है. अपनी बात यहां रख सकते हैं. उनका आक्रोश वहां निकल गया. ललन सिंह ने राहुल गांधी का बचाव भी किया. कहा, कहा कि, ऐसे देश में वास्तव में लोकतंत्र कहां बचा है.
इसे भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Cambridge Speech: 'राहुल गांधी लंदन में जाकर भारत के लिए जो शब्द बोल रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण'- रविशंकर प्रसाद
न्यायपालिका का सम्मानः ललन सिंह ने कहा कि अभी चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, वह क्या है. चुनाव आयोग देश में चुनाव कराता है और उस पर आप कब्जा कर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि देश में अब तक का सबसे बड़ा कारपेट घोटाला 81 हजार करोड़ का हुआ है, लेकिन किसी मंत्री ने बयान नहीं दिया. यह भी कहते कि घोटाला नहीं हुआ है, लेकिन मौन व्रत धारण किए हुए हैं. हम देश की न्यायपालिका का सम्मान करते हैं कि देश की जनता की भावना को समझ कर जांच का आदेश दिया है.
बीजेपी का काम है अफवाह फैलाना: ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी का काम है अफवाह फैलाना भ्रम फैलाना तमिलनाडु की जो घटना हुई कुछ हुआ ही नहीं था बिहार सरकार की टीम भी वहां जांच कर रही है तमिलनाडु सरकार ने किन लोगों की गिरफ्तारी किया है तो विपक्ष के खिलाफ दबाव बनाकर वोट लेना चाहती है, लेकिन जनता सतर्क है समय आने पर इनका हिसाब करेगी. ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस सुरक्षा दिए जाने पर भी निशाना साधा कहा 2015 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था जीरो पर आउट हो गए थे.
"जिस प्रकार से सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है केंद्रीय संस्थाओं में अपने मनोनुकूल लोगों को पदस्थापित करने षडयंत्र चल रहा है तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा ही ना है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू