पटना: राजधानी के एक बंद पड़े घर में चोरी हो गई है. चोरी के दौरान घर के लोग मुबंई गए हुए थे. इस दौरान ही चोरों ने घर का सारा कीमती सामान चुरा लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
बंद घर में हुई लाखों की चोरी
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के खगौल थाना क्षेत्र के सैदपुरा इलाके की है. जहां गुरुवार को जब चंद्रा परिवार अपने घर पहुंचे, तो घर को तहस-नहस पाया. बताया जा रहा है कि जगदीश चंद्रा अपने घर में ताला लगाकर पत्नी आरती चंद्रा के साथ पिछले 10 दिनों से मुंबई बेटे के पास गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया.
![Theft in Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4557390_ptna.jpg)
जांच में जुटी पुलिस
आरती चंद्रा ने बताया कि मेन गेट का दरवाजा जैसा था वैसे ही लगा था जैसा हम छोड़कर गए थे. लेकिन अंदर वाले कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. शक होने पर हमने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद जैसे ही घर में घुसे तो होश उड़ गए. सारे घर का सामान बिखरा पड़ा था और सारा कीमती सामान गायब था. उन्होंने बताया कि गहने, नगद के साथ ही चोर सभी सामान अपने साथ ले गए. यहां तक की टीवी और इन्वर्टर तक नहीं छोड़ा. पुलिस ने घटना के मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.