पटना: जिले में बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मामला दानापुर के रुपशपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरम कॉलानी का है. यहां मकान निर्माण के दौरान बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अखिलेश साव के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने शव को घटनास्थल पर रख कर जमकर प्रदर्शन किया.
बिजली के खंभे में आई करंट
बताया जा रहा है कि भरतपुरा निवासी अखिलेश साव अपने दो छोटे भाई के साथ शिवपुरम के रोड नंबर एक में दास बाबू के यहां मकान निर्माण का काम कर रहा था. लिंटर का छड़ बाहर से ऊपर की तरफ मकान मालिक खिंचवा रहा था. तभी बिजली के खंभे से जा रही तार में छड़ सट गया और अखिलेश को जोरदार करंट लग गया.
सड़क पर शव रखकर भाग गए लोग
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक ने किसी को घटना की सूचना नहीं दी. इसके बाद वे लोग अखिलेश के शव को उसके घर के पास सड़क पर रख कर भाग गये. परिजन आनन फानन में अखिलेश को लेकर अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेः 111 साल की जगमनी देवी ने लगवाया कोविड का टीका, लोगों को दिया वैक्सीनेशन का संदेश
मुआवजे को लेकर लोगों ने किया घंटों सड़क जाम
घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम करके रोड़ेबाजी की. सूचना पर पहुंची रूपसपुर पुलिस को भी लोगो ने खदेड़ दिया. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी और एएसपी विनित कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.