पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त पर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि हमारी हार नहीं हुई है. हम लोकसभा चुनाव में लाखों वोटों से जीते हैं और यहां की जनता भी हमारे साथ है.
NDA को नहीं पड़ेगा फर्क
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये उपचुनाव का परिणाम हैं इससे एनडीए के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां लोग विकास पर भरोसा करते हैं और हमने विकास पर पूरा काम किया है.
गलत दिशा में जा रहे लोग-मंत्री
श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि किशनगंज के उपचुनाव का परिणाम चौंकानेवाला जरूर है. वहां के लोग गलत दिशा में चले गए हैं. वहां के लोगों को राष्ट्रवाद और विकास के रास्ते पर लाना होगा. लोगों को समझाना होगा की वर्तमान सरकार ने विकास के लिए बहुत काम किए हैं.
विपक्ष का हमला
बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार में विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश और बीजेपी के गठबंधन पर निशाना साध रहा है. हालांकि बीजेपी के नेता अपनी हार को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि जनता अभी भी एनडीए के साथ ही है.