पटना: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. भारी संख्या में मजदूर अन्य राज्यों से बिहार लौट रहे हैं. 30 लाख से अधिक मजदूरों ने घर वापसी पर हामी भरी है. इसको लेकर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार श्रम शक्ति की बदौलत बिहार के विकास की रूप रेखा तय करेगी. उन्होंने कहा कि श्रम शक्ति की मदद से ही बिहार को विकास के पथ पर ले जाना है.
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मजदूरों के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार की मदद से हम बिहार में मजदूरों के लिए रोजगार का सृजन करेंगे और उनके श्रम शक्ति की बदौलत बिहार को विकास के पथ पर ले जाएंगे.
'वित्त मंत्री ने बिहार के हितों की चिंता की'
बता दें कि प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार सरकार काफी परेशान थी. लेकिन अब उन्हें बुलाने का फैसला ले लिया गया है. 30 लाख से ज्यादा मजदूरों ने बिहार लौटने का आवेदन दिया है. बिहार सरकार चरणबद्ध तरीके से मजदूरों को वापस बुला रही है और उनके श्रम शक्ति का उपयोग कैसे हो, इस पर रणनीति बना रही है.