ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण का कोटवा बना देश का पहला सौ फीसदी कोरोना टीकाकरण वाला प्रखंड - (Kotowa Block

बिहार का बनकटवा/कोटवा (Kotowa Block of East Champaran) देश का पहला प्रखंड बना जहां 18 साल से अधिक के सभी लोगों का टीकाकरण हो गया. ये जानकारी बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने पटना में दी. पढ़ें पूरी खबर..

कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ
कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 3:03 PM IST

पटनाः बिहार ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination In Bihar) के मामले में फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पूर्वी चंपारण जिले का बनकटवा/कोटवा (Kotowa Block of East Champaran) देश का पहला प्रखंड बना जहां लक्ष्य के अनुरूप सभी लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो गया. अर्थात कोटवा प्रखंड में 18 साल से ऊपर सभी लोगों का कोविड टीकाकरण पूर्ण हो गया है. ये जानकारी बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने पटना स्थित अपने आवास में दी. बिहार के पिछड़े 18 जिलों में कोरोना टीकाकरण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाने के दौरान मंत्री संजय झा ने ये कहा.

इन्हें भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें अभिनेत्री नेहा शर्मा की दिलकश अदाएं

ज्ञात हो कि भारत सरकार के सूचना पत्र कार्यालय और बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कोविड टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए जागरुकता रथ चलाया जा रहा है. सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के 18 जिलों में 10 की संख्या में जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा है. 30 नवंबर तक लोगों के बीच जागरुकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

पूर्वी चंपारण के कोटवा में सौ फीसदी हुआ टीकाकरण

जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले दिन से ही बिहार में टीकाकरण और कोविड-19 मरीजों की संख्या और हालात पर लेकर नजर बनाए हुए हैं. राज्य में 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. शेष लोगों के लिए बड़ी संख्या में टीकाकरण का अभियान चल रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-हां तो जनाब उत्तर दीजिए... जवाबदेही कौन लेगा... आप या फिर कोई और

मंत्री ने टीकाकरण को लेकर विपक्ष पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार की जनता ने शुरुआती उन दिनों को भी याद रखा है, जब विपक्ष के लोग टीका को लेकर कई तरह की बातें करते थे. निश्चित तौर पर बिहार में इसको लेकर खूब राजनीति हुई थी, यह गलत है.

उन्होंने आगे कहा कि बावजूद इसके लोगों ने सरकार पर विश्वास किया. बिहार सरकार के टीकाकरण अभियान को सहयोग दिया. यही कारण है कि बिहार में बनकटवा प्रखंड देश का सबसे पहला ऐसा प्रखंड बना, जहां 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के शत प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया है. निश्चित तौर पर टीकाकरण अभियान को और तेजी में चलाने के लिए हमने जागरुकता रथ की शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि लोग इसको लेकर ज्यादा जागरूक होंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना का टीका लेंगे.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटनाः बिहार ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination In Bihar) के मामले में फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पूर्वी चंपारण जिले का बनकटवा/कोटवा (Kotowa Block of East Champaran) देश का पहला प्रखंड बना जहां लक्ष्य के अनुरूप सभी लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो गया. अर्थात कोटवा प्रखंड में 18 साल से ऊपर सभी लोगों का कोविड टीकाकरण पूर्ण हो गया है. ये जानकारी बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने पटना स्थित अपने आवास में दी. बिहार के पिछड़े 18 जिलों में कोरोना टीकाकरण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाने के दौरान मंत्री संजय झा ने ये कहा.

इन्हें भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें अभिनेत्री नेहा शर्मा की दिलकश अदाएं

ज्ञात हो कि भारत सरकार के सूचना पत्र कार्यालय और बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कोविड टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए जागरुकता रथ चलाया जा रहा है. सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के 18 जिलों में 10 की संख्या में जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा है. 30 नवंबर तक लोगों के बीच जागरुकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

पूर्वी चंपारण के कोटवा में सौ फीसदी हुआ टीकाकरण

जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले दिन से ही बिहार में टीकाकरण और कोविड-19 मरीजों की संख्या और हालात पर लेकर नजर बनाए हुए हैं. राज्य में 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. शेष लोगों के लिए बड़ी संख्या में टीकाकरण का अभियान चल रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-हां तो जनाब उत्तर दीजिए... जवाबदेही कौन लेगा... आप या फिर कोई और

मंत्री ने टीकाकरण को लेकर विपक्ष पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार की जनता ने शुरुआती उन दिनों को भी याद रखा है, जब विपक्ष के लोग टीका को लेकर कई तरह की बातें करते थे. निश्चित तौर पर बिहार में इसको लेकर खूब राजनीति हुई थी, यह गलत है.

उन्होंने आगे कहा कि बावजूद इसके लोगों ने सरकार पर विश्वास किया. बिहार सरकार के टीकाकरण अभियान को सहयोग दिया. यही कारण है कि बिहार में बनकटवा प्रखंड देश का सबसे पहला ऐसा प्रखंड बना, जहां 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के शत प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया है. निश्चित तौर पर टीकाकरण अभियान को और तेजी में चलाने के लिए हमने जागरुकता रथ की शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि लोग इसको लेकर ज्यादा जागरूक होंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना का टीका लेंगे.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.