पटना: वर्ष 2020-21 के आम बजट में पूर्व मध्य रेल को कैपिटल एक्सपेंडिचर और बजटीय सहयोग आदि के रूप में कुल 4 हजार 6 सौ 14 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस बार के बजट में मुख्य रूप से यात्री सुविधा बढ़ाने और नई रेल लाइन निर्माण पर विशेष जोर है. बिहार में इस आवांटित राशि से रेलवे के कई कार्य होंगे.
रेल ट्रैक नवीनीकरण के लिए 580 करोड़
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए लगभग 459 करोड़ रुपये, आमान परिवर्तन के लिए 173 करोड़ और दोहरीकरण के लिए 54 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया है. उन्होंने बताया कि रेल ट्रैक नवीनीकरण के लिए 580 करोड़ रुपये दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ट्रकों का नवीनीकरण किया जा सकें.
गाड़ियों की गति में आएगी तेजी
सीपीआरओ ने कहा कि ट्रैक नए होंगे तो इससे गाड़ियों की गति में तेजी होगी और समय पालन में भी सुधार आएगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों को ट्रेनों और स्टेशन परिसर में अधिक से अधिक सुविधाएं मिले, इसके लिए इस बजट में 154 करोड़ पर काउंटर किया गया है. वहीं, उत्पादन इकाइयों और कारखानों के लिए 111 करोड़, सिग्नल एवं दूरसंचार संबंधी काम के लिए 100 करोड़, पुल और सड़क पहुंच संबंधी काम के लिए 99 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
बिहार के इन स्टेशन पर होगा खर्च
⦁ सीपीआरओ ने बताया कि न्यू मुजफ्फरपुर टर्मिनल स्टेशन के लिए 8 करोड रुपये दिए जाएंगे.
⦁ भभुआ रोड पर यात्री टर्मिनल के विकास के लिए 50 लाख रुपये.
⦁ बरौनी स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार के लिए दो करोड़ का प्रावधान किया गया है.
⦁ डालमियानगर में माल डिब्बों के कारखाने की स्थापना के लिए 38 करोड़ भी दिए गए हैं.
⦁ गया में नए मेमू कार शेड स्थापित करने के लिए 27 करोड़ और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से स्टेशन के विकास के लिए ढाई करोड़ रुपये दिए गए हैं.
⦁ आरा में परिचालन क्षेत्र का विकास और अन्य यात्री सुविधा कहानियों के लिए 4.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.