ETV Bharat / state

VIDEO: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के बेटे बहू को बधाई देने पहुंचे किन्नर, उम्मीद से ज्यादा मिला नेग - etv news

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के बेटे बहू को शादी की बधाई देने के लिए किन्नर उनके आवास (Kinnar Reached Vijay Choudhary Residence) पहुंचे. आवास के बाहर जमकर नाच-गाना हुआ. इस दौरान विजय चौधरी ने सभी किन्नरों को आवास के अंदर बुलाया और उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा नेग दिया. किन्नरों ने भी उनके बेटे बहू को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.

kinnar Reached Vijay Choudhary Residence
kinnar Reached Vijay Choudhary Residence
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:42 PM IST

पटना: हाल में ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) के बेटे की शादी हुई है. ऐसे में किन्नर शिक्षा मंत्री के आवास नेग लेने पहुंच गए. आवास के बाहर ही किन्नरों ने काफी देर तक नाच गाना किया. इस दौरान विजय चौधरी आवास पर ही मौजूद थे. उन्होंने किन्नरों को अंदर बुलाया और उन्हें शादी का नेग दिया. किन्नरों को उम्मीद से ज्यादा नेग मिलने की खुशी थी. किन्नरों ने विजय चौधरी के बेटे और बहू (Vijay Choudhary Son Wedding) को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.

पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी और राजश्री को शादी की बधाई देने पहुंचे किन्नर, राबड़ी ने लालू को दिखाया LIVE

विजय चौधरी ने किन्नरों को उम्मीद से ज्यादा दिया नेग : बताया जा रहा है कि कुल 7 किन्नरों को 21-21 हजार रुपये और कीमती सामान नेग के तौर पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दिया. किन्नरों को उम्मीद नहीं थी कि मंत्री जी उन्हें इतना सब कुछ देंगे. उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा उन्हें नेग दिया गया. दरअसल किन्नर काफी देर तक नाच गाना करते रहे और नेग की मांग करने लगे. काफी देर की बहस के बाद नेग में कीमती सामान और 21 हजार कैश पर सहमति बनी. इस दौरान किन्नरों ने बताया कि हम नए जोड़े को आशीर्वाद देने आए थे और बदले में नेग लेने. उन्होंने कहा कि उन्होंने नये जोड़े को आशीर्वाद दिया और बदले में उन्हें मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिल खोलकर नेग दिया है.

खुश हुए किन्नर: बेटे की शादी से खुश विजय चौधरी ने किन्नरों को नाराज नहीं होने दिया. वहीं किन्नरों ने भी कहा ऐसा मौका बार-बार थोड़े न आता है. नेग मिलेगा इसकी पूरी उम्मीद थी लेकिन मंत्री जी इतना कुछ देंगे इसकी उम्मीद नहीं थी. कैश और कीमती सामान पाकर किन्नर विजय चौधरी के नव विवाहित बेटे बहू को दिल से आशीर्वाद भी देते नजर आए.

पढ़ें- भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'

पटना: हाल में ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) के बेटे की शादी हुई है. ऐसे में किन्नर शिक्षा मंत्री के आवास नेग लेने पहुंच गए. आवास के बाहर ही किन्नरों ने काफी देर तक नाच गाना किया. इस दौरान विजय चौधरी आवास पर ही मौजूद थे. उन्होंने किन्नरों को अंदर बुलाया और उन्हें शादी का नेग दिया. किन्नरों को उम्मीद से ज्यादा नेग मिलने की खुशी थी. किन्नरों ने विजय चौधरी के बेटे और बहू (Vijay Choudhary Son Wedding) को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.

पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी और राजश्री को शादी की बधाई देने पहुंचे किन्नर, राबड़ी ने लालू को दिखाया LIVE

विजय चौधरी ने किन्नरों को उम्मीद से ज्यादा दिया नेग : बताया जा रहा है कि कुल 7 किन्नरों को 21-21 हजार रुपये और कीमती सामान नेग के तौर पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दिया. किन्नरों को उम्मीद नहीं थी कि मंत्री जी उन्हें इतना सब कुछ देंगे. उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा उन्हें नेग दिया गया. दरअसल किन्नर काफी देर तक नाच गाना करते रहे और नेग की मांग करने लगे. काफी देर की बहस के बाद नेग में कीमती सामान और 21 हजार कैश पर सहमति बनी. इस दौरान किन्नरों ने बताया कि हम नए जोड़े को आशीर्वाद देने आए थे और बदले में नेग लेने. उन्होंने कहा कि उन्होंने नये जोड़े को आशीर्वाद दिया और बदले में उन्हें मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिल खोलकर नेग दिया है.

खुश हुए किन्नर: बेटे की शादी से खुश विजय चौधरी ने किन्नरों को नाराज नहीं होने दिया. वहीं किन्नरों ने भी कहा ऐसा मौका बार-बार थोड़े न आता है. नेग मिलेगा इसकी पूरी उम्मीद थी लेकिन मंत्री जी इतना कुछ देंगे इसकी उम्मीद नहीं थी. कैश और कीमती सामान पाकर किन्नर विजय चौधरी के नव विवाहित बेटे बहू को दिल से आशीर्वाद भी देते नजर आए.

पढ़ें- भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.