ETV Bharat / state

'भोरे भोरे' खेसारी लाल और मेघाश्री का रोमांस देख सर्दी में छूटे दर्शकों के पसीने - ईटीवी भारत न्यूज

खेसारी लाल और मेघाश्री (Khesari Lal Megha shree song) की फिल्म बोल राधा बोल का और गाना 'भोरे भोरे' इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसमें खेसारी और मेघाश्री के बीच जबरदस्त लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव और मेघाश्री
खेसारी लाल यादव और मेघाश्री
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:23 AM IST

पटनाः भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव (Bhojpuri actor khesari lal yadav) और शिल्पी राज किसी पहचना के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल और शिल्पी राज का गाना लोगों के दिलों पर असर डालता है, उनके हर गाने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, एक बार फिर भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का एक गाना यूट्यूब पर हंगामा मचा रहा है. इस सुपर रोमांटिक गाने के बोल हैं 'भोरे भोरे',(Bhojpuri song bhore bhore) इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढे़ंः ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’, खेसारी लाल और मेघाश्री के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीजः खेसारी लाल यादव, मेघाश्री और शिल्पी राज का यह रोमांटिक गाना 'भोरे भोरे' का वीडियो वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जहां इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को रिलीज के बाद से अब तक 98 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 39 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गाना इतनी तेजी से वायरल क्यों हो रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव का लुक आपको दीवाना बना देगा. गाने के वीडियो में खेसारी का मेघा श्री के साथ रोमांस और दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी के हैंः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव, मेघाश्री और शिल्पी राज का यह रोमांटिक गाना 'भोरे भोरे' के बोल कृष्णा बेदर्दी और नीतेश ठाकुर पी के ने लिखे हैं और इसका संगीत कृष्णा बेदर्दी और आर्या शर्मा ने दिया है. इस वीडियो को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म के निर्माता विजय कुमार यादव हैं. इन दोनों को भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार के तौर पर भोजपुरी के दर्शक जानते हैं. ऐसे में दोनों का एक साथ किसी गाने को गाना उस गाने के वायरल होने के लिए काफी है.

खेसारी लाल यादव और मेघाश्री
खेसारी लाल यादव और मेघाश्री

खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरारः इस भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल में खेसारी लाल यादव श्री कृष्ण भगवान की तरह घुंघराले बालों में शानदार लुक में बांसुरी बजाते नजर आए हैं. वहीं गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघा श्री (Actress Megha Shree) बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस फिल्म में भी खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरार है. फिल्म रोमांस और रोमांच से भरपूर है. इस फिल्म को भरपूर सफलता मिली है. साथ ही इसके सभी गाने यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म का अन्य गाना 'बात पायल के पता न चले' और ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’, भी काफी पसंद किया गया था.

लंदन में हैं खेसारी लालः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में हैं. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन में हैं, अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.

पटनाः भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव (Bhojpuri actor khesari lal yadav) और शिल्पी राज किसी पहचना के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल और शिल्पी राज का गाना लोगों के दिलों पर असर डालता है, उनके हर गाने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, एक बार फिर भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का एक गाना यूट्यूब पर हंगामा मचा रहा है. इस सुपर रोमांटिक गाने के बोल हैं 'भोरे भोरे',(Bhojpuri song bhore bhore) इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढे़ंः ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’, खेसारी लाल और मेघाश्री के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीजः खेसारी लाल यादव, मेघाश्री और शिल्पी राज का यह रोमांटिक गाना 'भोरे भोरे' का वीडियो वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जहां इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को रिलीज के बाद से अब तक 98 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 39 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गाना इतनी तेजी से वायरल क्यों हो रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव का लुक आपको दीवाना बना देगा. गाने के वीडियो में खेसारी का मेघा श्री के साथ रोमांस और दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी के हैंः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव, मेघाश्री और शिल्पी राज का यह रोमांटिक गाना 'भोरे भोरे' के बोल कृष्णा बेदर्दी और नीतेश ठाकुर पी के ने लिखे हैं और इसका संगीत कृष्णा बेदर्दी और आर्या शर्मा ने दिया है. इस वीडियो को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म के निर्माता विजय कुमार यादव हैं. इन दोनों को भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार के तौर पर भोजपुरी के दर्शक जानते हैं. ऐसे में दोनों का एक साथ किसी गाने को गाना उस गाने के वायरल होने के लिए काफी है.

खेसारी लाल यादव और मेघाश्री
खेसारी लाल यादव और मेघाश्री

खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरारः इस भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल में खेसारी लाल यादव श्री कृष्ण भगवान की तरह घुंघराले बालों में शानदार लुक में बांसुरी बजाते नजर आए हैं. वहीं गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघा श्री (Actress Megha Shree) बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस फिल्म में भी खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरार है. फिल्म रोमांस और रोमांच से भरपूर है. इस फिल्म को भरपूर सफलता मिली है. साथ ही इसके सभी गाने यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म का अन्य गाना 'बात पायल के पता न चले' और ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’, भी काफी पसंद किया गया था.

लंदन में हैं खेसारी लालः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में हैं. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन में हैं, अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.