पटनाः अभिनेता खेसारी लाल यादव (Bhojpuri actor Khesari Lal yadav) इन दिनों अपनी फिल्म 'बोल राधा बोल' (Bhojpuri film Bol Radha Bol) को लेकर सुर्खियों में हैं, फिल्म को मिली बंपर सफलता के बाद खेसारी लोगों की जुंबा पर हैं. इसी बीच फिल्म का नया गाना 'बात पायल के पता न चले' (Baat Payal Ke Pata Na Chale released) रिलीज हुआ है. इस गीत को खेसारी अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं गाने में उनकी को-एक्ट्रेस मेघाश्री भी काफी खूबसुरत अंदाज में नजर आईं हैं. दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ेंः ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’, खेसारी लाल और मेघाश्री के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया धमाल
गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन की झलकियांः इस गाने में गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन की झलकियां भी देखने को मिल रही हैं. इसमें प्रकृति के मनोरम नजारे भी हैं. गाने का पिक्चराइजेशन शानदार है और इसमें दोनों स्टार के एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. वीडियो में खेसारी ने अपने घुंघराले बाल और मेघाश्री ने ग्लैमरस स्टाइल से दर्शकों को लुभाने की कोशिश की है. गाने में खेसारी और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज दी है. इसके लिरिक्स प्रेम सागर सिंह ने लिखे हैं और डायरेक्ट छोटे बाबा ने किया है. ये गाना आज ही रिलीज हुआ है, इसे अब तक 3 लाख 53 हजार व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 27 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.
बोल राधा बोल का ये गाना भी मचा रहा धूमः आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म बोल राधा बोल का एक और गाना ‘रे लबरी भभरी ना खियइले’ (Re Labari Bhabhari Na Khiyaibe) भी रिलीज हुआ था. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, जो अब मिलियन क्लब में शामिल होने के बहुत करीब है. बोल राधा बोल में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री के अलावा महिमा सिंह, अरुणा गिरी, विनोद मिश्रा, करन पांडेय, पप्पू यादव, सुबोध सेठ यादव, संजय वर्मा, महेश आचार्य, डॉ. यादवेन्द्र यादव, संजीव मिश्रा, अभय राय, नीलू तिवारी, मनीष चतुर्वेदी, बीना पांडेय, दीप्ति तिवारी, तुलसी राजपूत, हरिकेश सिंह (प्रधान-राजपुर), विवेक रावत, राजू मौर्य, रानी जायसवाल, कीर्ती तिवारी, नेहा, ममता पांडेय, चंदेश्वरी देवी, डॉ. गजेन्द्र त्रिपाठी और आर. नरेन मुख्य भूमिका में हैं.
खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरारः इस भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल में खेसारी लाल यादव श्री कृष्ण भगवान की तरह घुंघराले बालों में शानदार लुक में बांसुरी बजाते नजर आएंगे. वहीं गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघा श्री (Actress Megha Shree) बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस फिल्म में भी खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरार है. फिल्म रोमांस और रोमांच से भरपूर है. इस फिल्म को भरपूर सफलता मिली है.
लंदन में हैं खेसारी लालः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में हैं. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन में हैं, अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.