नई दिल्ली/ पटना: पूरे देश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पीएम को सभी घटक दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए. केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर स्टैंड साफ कर दिया है. बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. बीजेपी इसे पूरे देश में लागू करना चाहती है. इसे लेकर बीजेपी को एनडीए के सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए, जिसमें सभी मिलकर एनआरसी पर निर्णय लेंगे.
'घटक दलों की बुलानी चाहिए बैठक'
जेडीयू महासचिव ने कहा कि पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों में संशय है. इसे लेकर बीजेपी को घटक दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए. जेडीयू इसका स्वागत करेगी. वहीं, केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों का सुझाव सुनने को तैयार हो गई है.
ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संजय जायसवाल ने किया नामांकन, चुने जाएंगे निर्विरोध
राजद ने किया था बंद का ऐलान
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रदर्शन भी किया. राजद नेताओं ने इसे देश के लिए काला कानून बताया.