पटना: बिहार की सियासत में हर रोज नई खिचड़ी पकती दिख रही है. फिलहाल चर्चा में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार हैं. जानकारी के अनुसार, कन्हैया कुमार ने जेडीयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है.
हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है, लेकिन बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बता दें कि यह मुलाकात उस वक्त हुई है, जब सीपीआई ने कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कन्हैया कुमार जेडीयू में शामिल होंगे?
यह भी पढ़ें - CM नीतीश से मिले LJP सांसद चंदन सिंह, JDU बोली- मिल गया चिराग को जवाब
विधानसभा चुनाव के बाद नेताओं के दल बदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साथ ही दूसरे दल के नेता लगातार सत्ताधारी दल के नेताओं से मिलकर सरगर्मी भी बढ़ा रहे हैं. ऐसे में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जदयू मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है. यह मुलाकात अशोक चौधरी के आवास पर हुई है. एक समय नीतीश कुमार ने भी कन्हैया कुमार के लिए बिहार में कई तरह की सुविधाएं दी थी.
हालांकि, बाद में जदयू और नीतीश कुमार की दूरी कन्हैया कुमार से बनी रही. लेकिन एक बार फिर से अब जदयू मंत्री से कन्हैया कुमार के मिलने के बाद सियासी चर्चा शुरू है. हालांकि इसे शिष्टाचार और औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है. कन्हैया कुमार पहले भी कई मामलों को लेकर चर्चा में रहे हैं.
यह भी पढ़ें - 'आपराधिक रिकॉर्ड' पर सियासी बवाल, मांझी का 'तेज' हमला, बोले- '...अपनों के लिए दाग अच्छे हैं'
चर्चा में रहे हैं कन्हैया कुमार
लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से चुनाव लड़ कर गिरिराज सिंह को चुनौती दी थी. हालांकि चुनाव तो जीत नहीं सके लेकिन अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी. नीतीश के मंत्री से मिलने के बाद एक बार फिर से चर्चा में हैं.