ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया 'गुरु मंत्र', बिहार में पार्टी को मजबूत पकड़ बनानी है - ईटीवी भारत न्यूज

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. राजधानी पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Two day training camp in Patna) में बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा पश्चिम बंगाल उड़ीसा और पूर्वोत्तर के राज्यों से प्रतिनिधियों को पटना बुलाया गया है. कार्यकर्ताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिशन 2014 के मद्देनजर टिप्स दिए. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल बीजेपी नेता
पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल बीजेपी नेता
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:56 PM IST

पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 चुनाव के लिए 'गुरु मंत्र' दिए. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के 100 लोकसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया है. अलग-अलग राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां भाजपा ने पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था. बिहार के 10 लोकसभा क्षेत्र हैं जहां पार्टी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें : मिशन 2024 की तैयारीः CM नीतीश कुमार पहुंचे JDU कार्यालय, कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक

कार्यकर्ताओं का उत्साह: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर पार्टी गंभीर है. कमजोर कड़ी को दुरुस्त किया जा रहा है. उत्तर भारत के तमाम कमजोर कड़ी को मजबूत करने के लिए विस्तार को की बैठक आयोजित की गई. बैठक में हिस्सा लेने आए कार्यकर्ताओं का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था. तमाम नेताओं ने कहा कि 2024 में भारी मतों के अंतर से हमारी जीत होगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. 2 दिनों तक चलने वाले शिविर में 4 सत्र होने वाले हैं और 4 सत्र के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को मिशन 2014 के मद्देनजर टिप्स दिए जाएंगे.

शिविर में उत्तर भारत के तमाम राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे : विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में उत्तर भारत के तमाम राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे हैं. प्रशिक्षण शिविर में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े प्रभारी हरीश द्विवेदी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दो दिनों तक भाजपा नेता और कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीतियों पर टिप्स दे रहे हैं.

पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 चुनाव के लिए 'गुरु मंत्र' दिए. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के 100 लोकसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया है. अलग-अलग राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां भाजपा ने पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था. बिहार के 10 लोकसभा क्षेत्र हैं जहां पार्टी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें : मिशन 2024 की तैयारीः CM नीतीश कुमार पहुंचे JDU कार्यालय, कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक

कार्यकर्ताओं का उत्साह: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर पार्टी गंभीर है. कमजोर कड़ी को दुरुस्त किया जा रहा है. उत्तर भारत के तमाम कमजोर कड़ी को मजबूत करने के लिए विस्तार को की बैठक आयोजित की गई. बैठक में हिस्सा लेने आए कार्यकर्ताओं का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था. तमाम नेताओं ने कहा कि 2024 में भारी मतों के अंतर से हमारी जीत होगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. 2 दिनों तक चलने वाले शिविर में 4 सत्र होने वाले हैं और 4 सत्र के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को मिशन 2014 के मद्देनजर टिप्स दिए जाएंगे.

शिविर में उत्तर भारत के तमाम राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे : विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में उत्तर भारत के तमाम राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे हैं. प्रशिक्षण शिविर में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े प्रभारी हरीश द्विवेदी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दो दिनों तक भाजपा नेता और कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीतियों पर टिप्स दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.