पटना: जेपी एयरपोर्ट के सभी सफाई कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है क्योंकि एयरपोर्ट पर सफाई करने वाले कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जारी लॉकडाउन के बाद भी निजी एजेंसी पटना एयरपोर्ट पर साफ-सफाई का काम करवा रही थी. अपने स्टाफ के कर्मचारी को कोरोना होने के बाद उसने सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
कोरोना पॉजिटिव युवक पटना के खाजपुरा का है. सफाई कर्मी में वायरस अपने ही मकान में पॉजिटिव मिली महिला से संक्रमित हुआ है, ऐसी बात सामने आ रही है. इसके बाद एजेंसी ने सभी सफाई कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
- 25 मार्च से ही पटना एयरपोर्ट पर परिचालन पूरी तरह से बंद है. लेकिन सफाई कर्मचारी नियमित रूप से साफ सफाई कर रहे थे.
- पटना एयरपोर्ट में साफ-सफाई का जिम्मा एक निजी कंपनी को दिया गया है.
- एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सफाई का काम बंद करवा दिया है.
बंद हो सकता है निर्माण कार्य!
साथ ही एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूर और इंजीनियर भी आते-जाते रहते हैं. ऐसे में उनमें भी संक्रमण का खतरा देखा जा रहा है. लिहाजा, सीआईएसएफ ने एहतियात बरतते हुए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की है.