पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला के डीएम को निर्देश जारी करते हुए 18 अक्टूबर से शिक्षक बहाली परीक्षा के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी जिलों के डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि ''चयनित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करें, ताकि विधि व्यवस्था से संबंधित कोई खराब स्थिति उत्पन्न ना हो पाए. यह प्रति नियुक्ति 18 अक्टूबर से लगातार जारी रखी जा सकती है, जब तक की अभ्यर्थियों का काउंसलिंग संबंधित कार्य पूरा नहीं हो जाए.''
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Result Release : बिहार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी, यहां देखें नतीजे
कल से ही ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू : केके पाठक ने सभी जिलों के डीएम को कहा है कि 18 अक्टूबर से काउंसलिंग तब तक चलेगी जब तक की आपके जिले में सभी चिन्हित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग ना हो जाए. यह काउंसलिंग एक समय सारणी के तहत की जाएगी. जिसको विभाग ने पूर्व से स्पष्ट कर दिया है. चरणबद्ध तरीके से सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. पत्र में केके पाठक ने अभी कहा है कि काउंसलिंग की व्यवस्था को देखते हुए 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी और कर्मी को किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाए.
नीतीश खुद देंगे ज्वाइनिंग लेटर : रिजल्ट के बाद जिस तेजी में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग देखने को मिल रही है, उसे यह साफ तय दिख रहा है कि दीपावली के पहले शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालयों में नियुक्ति का तोहफा सरकार देने जा रही है. दो नंवबर को खुद सीएम नीतीश कुमार इन चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर भी देंगे.