पटना: बिहार में उपचुनाव के परिणाम को लेकर बयानबाजी शुरू हो गयी है. 'हम' पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इस परिणाम को लेकर राजद पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का बयान से हमारे वोटर भी राजद पक्ष में वोट कर दिए.
जीतन राम मांझी ने कहा कि नाथनगर सीट से 'हम' पार्टी की हार एक रणनीति के तहत हुई. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह क्षेत्र में एक दिन पहले 'हम' प्रत्याशी को पीछे हटने की बात कहते हैं. हम इस बात को लेकर प्रत्येक बूथ पर संदेश नहीं दे सके. इससे हमारे वोटर भी राजद में बदल गए. हालांकि उपचुनाव में कोई आधार नहीं होता कि अगला चुनाव में भी जीत दर्ज हो.
महागठबंधन में कॉर्डिनेशन की है कमी
'हम' अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में जीत से ज्यादा उत्साहित होने की बात नहीं है. इसको कार्य रूप देकर प्रभावी रणनीति बनानी चाहिए. महागठबंधन किसी एक दल से नहीं बनता. किसी भी मुद्दा पर सभी को बैठ कर फैसला करना चाहिए. महागठबंधन में कॉर्डिनेशन की कमी थी. पहले बात हुई होती तो, नाथनगर से 'हम' प्रत्याशी को चुनाव में नहीं उतारा जाता.