पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, हम पार्टी के संयोजक और कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री पर करारा हमला किया है. बुधवार को दिए गए नीतीश कुमार के बयान पर जीतन राम मांझी ने आपत्ति दर्ज करायी है और कहा कि नीतीश कुमार झूठ और गलत बोल रहे हैं.
पढ़ें- Nitish Kumar: 'मुझे किसी पद का कोई लालच नहीं, INDIA नाम पर नाराजगी की बात गलत.. मिलकर लड़ेंगे'
बोले मांझी- 'नीतीश का दिमाग नहीं कर रहा काम': जीतन राम मांझी ने कहा कि हमपर नीतीश कुमार आरोप लगाते थे कि हम खुफ़ियागिरी कर रहे थे, लेकिन नीतीश ही हमको मर्जर करने के लिये कह रहे थे. अगर हम पार्टी जेडीयू में विलय कर जाती तो खुफियागिरी और अच्छे तरीके से कर सकते थे. नीतीश कुमार की बयान में विरोधाभास शुरू से ही रहा है. अब उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है.
"नीतीश कुमार का दिमाग काम नही कर रहा है और यही कारण है कि वो आजकल तरह तरह की बात बोल रहे हैं. आजकल उन्हें बहुत कुछ याद आ रहा है. पहले उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा था. मुझ को लेकर कभी कुशवाहा जी को लेकर बोल रहे हैं, लेकिन जिनके साथ वो आजकल हैं उसका असर इनपर आ गया है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
'400 सीटों पर होगी NDA की जीत': जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि विपक्षी एकता की अगुवाई करने वाले नीतीश इसलिए इधर-उधर की बात करते हैं क्योंकि उन्हें संयोजक नहीं बनाया गया और बैठक के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में भी वो भाग नहीं लिए. ये लोग कुछ भी दावा कर लें, देश में जब भी लोकसभा चुनाव होगा, 400 से जायदा सीट पर एनडीए गठबंधन जितने का काम करेगा.
"कुछ भी कर लें जनता एनडीए के साथ है. मोदी जी ने देश के लिए लगातार काम किया है और ये बात जनता जानती है. जनता इस बार भी मोदी जी को ही प्रधानमंत्री के रूप में चुनेगी."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
'सीट पर कोई बात नहीं हुई':मांझी ने पीएम से मुलाक़ात को लेकर कहा कि एनडीए की बैठक में हमने अपनी बात को रखा है. सीट पर कोई बात नहीं हुई है. विपक्षी दलों की बैठक में सब कुछ ठीक ठाक नहीं लग रहा है. नीतीश जी को संयोजक नहीं बनाया गया इसलिए वह बैठक से बाहर आ गये. साथ ही उन्होंने INDIA नाम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश और धर्म के नाम पर पार्टी या गठबंधन का नाम नहीं रखा जाना चाहिए. इसके लिए कानूनी करवाई में जुटे हैं. चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा.