ETV Bharat / state

Nitish Vs Manjhi : आज सड़क पर उतरेंगे जीतन राम मांझी, अंबेडकर मूर्ति के पास जाकर करेंगे मौन सत्याग्रह - पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी आज से मौन धरना प्रदर्शन पर हैं. सुबह 11:30 बजे हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर की मूर्ति के सामने हम का मौन सत्याग्रह करेंगे.

Nitish Vs Manjhi
Nitish Vs Manjhi
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 6:00 AM IST

पटना : विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान जिस तरह से सीएम नीतीश ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ विवादित बयान दिया उसको लेकर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा आज मौन धरना प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी समेत सभी विपक्षी दल इस बात को लेकर विरोध भी जताते रहे हैं. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी खुद मौन सत्याग्रह पर हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ वह पटना के हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचेंगे और वहां मौन सत्याग्रह करेंगे.

सुबह 11:30 बजे मौन धरना प्रदर्शन : पार्टी के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि जिस तरह के भाषा का इस्तेमाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर किया है, निश्चित तौर पर उसका विरोध लगातार हो रहा है. पूरे देश के दलित वर्ग का अपमान करने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. इसको लेकर पार्टी लोगों के बीच जाकर अपनी बात को रखेगी. आज हमारे संरक्षक जीतन राम मांझी कार्यकर्ताओं के साथ पटना के अंबेडकर मूर्ति के पास मौन सत्याग्रह करेंगे.

''पहली बार सदन के अंदर दलित नेता का अपमान किया गया है. इसको लेकर दलित वर्ग के लोगों के बीच भी काफी गुस्सा है. निश्चित तौर पर पार्टी के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता भी आज पटना पहुंच चुके हैं. पटना में हम लोग अंबेडकर मूर्ति के सामने मौन सत्याग्रह करेंगे. अंबेडकर दलित समाज से आते ,थे इसीलिए हम अब लोग अपनी बातों को मौन रूप से अंबेडकर साहब को कहने का काम करेंगे.''- श्याम सुंदर शरण, प्रवक्ता, HAM

अंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रदर्शन : पूरे देश की जनता जानती है कि किस तरह से इंडी गठबंधन के लोग दलित वर्ग का लगातार अपमान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सदन के अंदर कहा वह कहीं से भी ठीक नहीं था. हम लोग इसको लेकर लगातार विरोध करते रहेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम लोग इस स्थिति का भी मांग इस मौन सत्याग्रह के जरिए करेंगे.

क्या है मामला : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे. जीतन राम मांझी ने जातीय गणना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया और उसे गलत बताया. उनके आरोपों पर नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तुम-तड़ाक पर उतर गए. उन्होंने कहा कि ये मेरी मूर्खता से ये सीएम बना था. नीतीश के इस बयान के बाद सदन में मांझी धरने पर बैठ गए थे. उनकी पार्टी ने नीतीश से इस्तीफे की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें-

पटना : विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान जिस तरह से सीएम नीतीश ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ विवादित बयान दिया उसको लेकर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा आज मौन धरना प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी समेत सभी विपक्षी दल इस बात को लेकर विरोध भी जताते रहे हैं. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी खुद मौन सत्याग्रह पर हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ वह पटना के हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचेंगे और वहां मौन सत्याग्रह करेंगे.

सुबह 11:30 बजे मौन धरना प्रदर्शन : पार्टी के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि जिस तरह के भाषा का इस्तेमाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर किया है, निश्चित तौर पर उसका विरोध लगातार हो रहा है. पूरे देश के दलित वर्ग का अपमान करने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. इसको लेकर पार्टी लोगों के बीच जाकर अपनी बात को रखेगी. आज हमारे संरक्षक जीतन राम मांझी कार्यकर्ताओं के साथ पटना के अंबेडकर मूर्ति के पास मौन सत्याग्रह करेंगे.

''पहली बार सदन के अंदर दलित नेता का अपमान किया गया है. इसको लेकर दलित वर्ग के लोगों के बीच भी काफी गुस्सा है. निश्चित तौर पर पार्टी के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता भी आज पटना पहुंच चुके हैं. पटना में हम लोग अंबेडकर मूर्ति के सामने मौन सत्याग्रह करेंगे. अंबेडकर दलित समाज से आते ,थे इसीलिए हम अब लोग अपनी बातों को मौन रूप से अंबेडकर साहब को कहने का काम करेंगे.''- श्याम सुंदर शरण, प्रवक्ता, HAM

अंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रदर्शन : पूरे देश की जनता जानती है कि किस तरह से इंडी गठबंधन के लोग दलित वर्ग का लगातार अपमान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सदन के अंदर कहा वह कहीं से भी ठीक नहीं था. हम लोग इसको लेकर लगातार विरोध करते रहेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम लोग इस स्थिति का भी मांग इस मौन सत्याग्रह के जरिए करेंगे.

क्या है मामला : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे. जीतन राम मांझी ने जातीय गणना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया और उसे गलत बताया. उनके आरोपों पर नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तुम-तड़ाक पर उतर गए. उन्होंने कहा कि ये मेरी मूर्खता से ये सीएम बना था. नीतीश के इस बयान के बाद सदन में मांझी धरने पर बैठ गए थे. उनकी पार्टी ने नीतीश से इस्तीफे की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.