ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी की 'नई डिमांड' - डबंल इंजन की सरकार में मिले विशेष राज्य का दर्जा - पटना की खबर

जेडीयू एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को हवा दे रही है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीति आयोग के ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग की. जिसके बाद जीतन राम मांझी ने भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर ट्वीट किया है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 7:04 PM IST

पटना: एनडीए (NDA) के साथ रहने का दावा करनेवाले जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manji) अपनी ही सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते रहते हैं. अब मांझी ने विशेष राज्य के दर्जे (Special status) को लेकर बिहार की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ेंः ...तो इस वजह से बिहार को नहीं दिया जा सकता विशेष राज्य का दर्जा

मांझी ने ट्वीट कर लिखा- ''कम संसाधनों के बावजूद मा. @NitishKumar जी ने बिहार के बदतर क़ानून व्यवस्था और बेहाल शिक्षा महकमे को दुरुस्त करने में अपनी पुरी ताक़त लगा दी है. अब आधारभूत संरचना को ठीक करने के लिए विशेष राज्य के दर्जे की ज़रूरत है. डबल इंजन की सरकार में विशेष दर्जा नहीं मिला तो कभी नहीं मिलेगा.''

  • कम संसाधनों के बावजूद मा.@NitishKumar जी ने बिहार के बदतर क़ानून व्यवस्था और बेहाल शिक्षा महकमे को दुरुस्त करने में अपनी पुरी ताक़त लगा दी है।
    अब आधारभूत संरचना को ठीक करने के लिए विशेष राज्य के दर्जे की ज़रूरत है।
    डबल इंजन की सरकार में विशेष दर्जा नहीं मिला तो कभी नहीं मिलेगा।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल,जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठाया है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने गुरुवार को ट्वीट कर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है.

बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा: JDU

उपेन्द्र कुशवाहा पीएमओ और पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया- 'आदरणीय @PMOIndia श्री @narendramodi जी, बिहार-झारखंड विभाजन उपरांत प्राकृतिक संपदाओं का अभाव और बिहारवासियों पर प्राकृतिक आपदाओं का लगातार दंश के बावजूद नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में NDA सरकार अपने कुशल प्रबंधन से बिहार में विकास की गति देने में लगी है.'

  • आदरणीय @PMOIndia श्री @narendramodi जी,

    बिहार-झारखंड विभाजन उपरांत प्राकृतिक संपदाओं का अभाव और बिहारवासियों पर प्राकृतिक आपदाओं का लगातार दंश के बावजूद @NitishKumar जी के नेतृत्व में NDA सरकार अपने कुशल प्रबंधन से बिहार में विकास की गति देने में लगी है। 1/2

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा- '...लेकिन वर्तमान दर पर अन्य राज्यों की बराबरी संभव नहीं है. @NITIAayog की हालिया रिपोर्ट इसका प्रमाण है। अतः विनम्र निवेदन है कि 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा' देने की @Jduonline की वर्षो लंबित मांग पर विचार करें और बिहार वासियों को न्याय दें.'

  • लेकिन वर्तमान दर पर अन्य राज्यों की बराबरी संभव नहीं है। @NITIAayog की हालिया रिपोर्ट इसका प्रमाण है। अतः विनम्र निवेदन है कि 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा' देने की @Jduonline की वर्षो लंबित मांग पर विचार करें और बिहार वासियों को न्याय दें । 2/2

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: एनडीए (NDA) के साथ रहने का दावा करनेवाले जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manji) अपनी ही सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते रहते हैं. अब मांझी ने विशेष राज्य के दर्जे (Special status) को लेकर बिहार की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ेंः ...तो इस वजह से बिहार को नहीं दिया जा सकता विशेष राज्य का दर्जा

मांझी ने ट्वीट कर लिखा- ''कम संसाधनों के बावजूद मा. @NitishKumar जी ने बिहार के बदतर क़ानून व्यवस्था और बेहाल शिक्षा महकमे को दुरुस्त करने में अपनी पुरी ताक़त लगा दी है. अब आधारभूत संरचना को ठीक करने के लिए विशेष राज्य के दर्जे की ज़रूरत है. डबल इंजन की सरकार में विशेष दर्जा नहीं मिला तो कभी नहीं मिलेगा.''

  • कम संसाधनों के बावजूद मा.@NitishKumar जी ने बिहार के बदतर क़ानून व्यवस्था और बेहाल शिक्षा महकमे को दुरुस्त करने में अपनी पुरी ताक़त लगा दी है।
    अब आधारभूत संरचना को ठीक करने के लिए विशेष राज्य के दर्जे की ज़रूरत है।
    डबल इंजन की सरकार में विशेष दर्जा नहीं मिला तो कभी नहीं मिलेगा।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल,जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठाया है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने गुरुवार को ट्वीट कर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है.

बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा: JDU

उपेन्द्र कुशवाहा पीएमओ और पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया- 'आदरणीय @PMOIndia श्री @narendramodi जी, बिहार-झारखंड विभाजन उपरांत प्राकृतिक संपदाओं का अभाव और बिहारवासियों पर प्राकृतिक आपदाओं का लगातार दंश के बावजूद नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में NDA सरकार अपने कुशल प्रबंधन से बिहार में विकास की गति देने में लगी है.'

  • आदरणीय @PMOIndia श्री @narendramodi जी,

    बिहार-झारखंड विभाजन उपरांत प्राकृतिक संपदाओं का अभाव और बिहारवासियों पर प्राकृतिक आपदाओं का लगातार दंश के बावजूद @NitishKumar जी के नेतृत्व में NDA सरकार अपने कुशल प्रबंधन से बिहार में विकास की गति देने में लगी है। 1/2

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा- '...लेकिन वर्तमान दर पर अन्य राज्यों की बराबरी संभव नहीं है. @NITIAayog की हालिया रिपोर्ट इसका प्रमाण है। अतः विनम्र निवेदन है कि 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा' देने की @Jduonline की वर्षो लंबित मांग पर विचार करें और बिहार वासियों को न्याय दें.'

  • लेकिन वर्तमान दर पर अन्य राज्यों की बराबरी संभव नहीं है। @NITIAayog की हालिया रिपोर्ट इसका प्रमाण है। अतः विनम्र निवेदन है कि 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा' देने की @Jduonline की वर्षो लंबित मांग पर विचार करें और बिहार वासियों को न्याय दें । 2/2

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.