ETV Bharat / state

बोले मांझी- 'एक बिहारी सब पर भारी, कश्मीर का इश्यू बिहारियों पर छोड़ दिया जाए.. हमलोग देख लेंगे' - todays news etv channel

जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. इसपर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि एक बिहारी सब पर भारी, कश्मीर का मुद्दा बिहारियों पर छोड़ दिया जाए. मांझी का पूरा बयान आगे पढ़ें और देखें..

Jitan Ram Manjhi news
Jitan Ram Manjhi news
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:18 PM IST

पटना:कश्मीर में हो रहे बिहारी की हत्या (Bihar Men Killed In Kashmir ) को लेकर बिहार के नेता तरह तरह के बयान दे रहे हैं. पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर घटना की निंदा की थी और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इसको लेकर ध्यान देने का अनुरोध किया था. अब जीतन राम मांझी ने कहा है कि कश्मीर का मुद्दा बिहार पर छोड़ दिया जाए. हमलोग उसको सेटल कर लेंगे.

यह भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले तेजस्वी- 'लोगों को रोजगार देने में CM फेल, बाहर जाकर काम करने पर मिलती है गोली'

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने कहा है कि एक बिहारी सब पर भारी. आज़ादी की लड़ाई में भी बिहारियों ने अंग्रेजों से लोहा लेने का काम बढ़ चढ़ कर किया था. अब समय आ गया है कि कश्मीर में भी बिहारी अपना जलवा दिखाए और आतंकवादी को सबक सिखाए. उन्होंने कहा कि बिहारी आतंकवादी पर भारी पड़ेंगे, अगर उन्हें मौका दिया जाय.उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि कुछ दिनों के लिए कश्मीर मामले को बिहारियों के हाथों में सौंप दें. हमें उम्मीद है कि बिहार के लोग इस समस्या का समाधान खुद कर लेंगे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- कश्मीर में बिहारियों की हत्या: कांग्रेस ने पूछा- मुंह में दही जमाए क्यों बैठे हैं CM? BJP का पलटवार

"हम ये मानते है कि केंद्र सरकार इसको लेकर लगातार सख्ती बरत रही है. बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. भारत सरकार पर हम प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहे हैं. जो भी संभव है वह कदम उठा रही है. उसके बावजूद आतंकी घटनाएं घट रही हैं. वैसी परिस्थिति में अगर हम बिहारियों पर कश्मीर का इश्यू छोड़ दिया जाए तो हमलोग उसको सेटल कर लेगें."-जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हम

यह भी पढ़ें- CM नीतीश तोड़ें चुप्पी, कश्मीर से बिहारियों को वापस बुलाकर हर महीने दें 10 हजार रुपये: RJD

वहीं मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि अभी भी बिहार के नेता इस घटना को लेकर उलूल जलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें समझना होगा कि ये पूरे देश की समस्या है. इसे सब लोग मिलकर हल करें तो अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?

गौरतलब है कि बिहार वासियों की कश्मीर में हत्या को लेकर बिहार में आक्रोश और नाराजगी है. इसी महीने के 5 अक्टूबर को भागलपुर के वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी. वहीं, इसके बाद श्रीनगर में बांका के अरविंद कुमार साह को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. फिर 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के वानपोह में आतंकियों ने बिहार के अररिया के रहने वाले राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव की हत्या कर दी. इस हमले में घायल चुनचुन ऋषि का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 'काम देखकर अचानक मार दी गोली..' पटना लाया गया कश्मीर में मारे गए अरविंद साह का पार्थिव शरीर

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.