पटना: राजधानी के बापू सभागार में बीजेपी ने झलकारी बाई जयंती समारोह का आयोजन किया था. राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह विधायक रणविजय साहू ने भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम को फ्लाप बताया. कहा, जिस तरह से कुर्सियां खाली रह गई जिस तरह से तांती बुनकर समाज के लोग इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी का जो आरक्षण विरोधी चेहरा है, जो दलित विरोधी चेहरा है उसको अब बिहार की जनता ने परख लिया है.
"भाजपा के लोगों को अब सोचना चाहिए कि जिस तरह की राजनीति वह बिहार में कर रहे हैं, वह अब चलने वाला नहीं है. बिहार के युवा रोजगार मांग रहे हैं और रोजगार बिहार में महागठबंधन की जो सरकार है वह लगातार दे रही है. निश्चित तौर पर जाति को लेकर जो राजनीति करने का काम कर रहे है जनता उनको पहचान लिया है. उसे रिजेक्ट करने का मन बना लिया है."- रणविजय साहू, राजद विधायक
भाजपा का असली चेहरा सामने आ गयाः राजद विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग दलित प्रेम दिखा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि दलितों के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया है. लगातार राष्ट्रीय जनता दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों की प्रेरणा को लेकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है. लोग अब भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वे समझ गए हैं कि ये कभी पाकिस्तान के नाम पर कभी हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगती है. देश में अब ऐसी राजनीति चलने वाली नहीं है.
जदयू को नहीं तोड़ रहा राजदः उनसे जब सवाल किया गया कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय कर रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल जदयू को तोड़ रहा है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हम लोग तोड़ने की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि जोड़ने की राजनीति करते हैं. समाजवादी विचारधारा के जो लोग हैं उनको हम लोग अपने साथ लेकर चलते हैं.
बिहार में युवाओं को रोजगार दिया जा रहाः राजद विधायक ने कहा कि बिहार में सरकार गठबंधन की चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जो सोच है उसके अनुसार लगातार बिहार में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लोग जाति के नाम पर कुछ भी कर ले बिहार में उन्हें कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. उसका उदाहरण आज जिस तरह से भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोग नहीं पहुंचे थे, उससे यह स्पष्ट हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जदयू भीम संसद 26 नवंबर को, पोस्टर से पटा राजधानी
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार को योगी नहीं अंबेडकर मॉडल की जरूरत'... JDU भीम संवाद में बोले नीरज कुमार
इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha: 'जेडीयू के कई MP-MLA बीजेपी और RLJD के संपर्क में.. बस मुहूर्त का इंतजार'
इसे भी पढ़ेंः Chirag Paswan in Rohtas : 'नीतीश के हाथ से निकल चुका है JDU, पार्टी का नामोनिशान हो जाएगा खत्म'