पटनाः लॉक डाउन में राजधानी की कई सीमाओं को सील कर दिया गया है. जहानाबाद और नालंदा बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और मसौढ़ी, भगवानगंज धनरुआ से सटे सीमाओं पर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही हर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है.
जहानाबाद और नालंदा बॉर्डर सील
राजधानी में मसौढ़ी, भगवानगंज से सटे नालन्दा और जहानाबाद बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जहां 24 घण्टे पुलिस हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है. साथ ही बिना वैध लिखित कारण बताए किसी को भी पटना जिला में प्रवेश की अनुमति नहीं है और इस नियम का पालन करने में पुलिस पूरे जी जान से लगी हुई है.
लॉकडाउन से लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉक डाउन के कारण रोज कमाने वाले मजदूर, रिक्शा और ठेला चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.