पटनाः बिहार विधानसभा का मतगणना चल रहा है. रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. जदयू कार्यालय में कार्यकर्ता जश्न बनाने लगे हैं. यहां ढोल-बाजा के साथ-साथ पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं.
जेडीयू कर रही जीत का दावा
जेडीयू नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार ने बिहार को अंधेरे के युग से निकालकर उजाले में लाया है. ऐसे में उन्हें बहुमत मिलना बहुत स्वाभाविक था. उन्होंने सड़क और बिजली पर बहुत अच्छा काम किया है. आरजेडी के शासन काल में जंगलराज था. तब बिहार में अपराधियों का बोल-बाला होता था. नीतीश सरकार ने अपराध पर भी नियंत्रण किया है. उन्होंने दावा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.
रुझानों में एनडीए को बढ़त
बता दें की आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसके लिए 55 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती हो रही है. अभी तक के रुझान के अनुसार एनडीए को बढ़त मिलता देख रहा है.