पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के 15 साल का कार्यकाल (15 Years of Nitish Government) पूरा होने पर 24 नवंबर को जदयू की ओर से पटना से लेकर पूरे बिहार में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है. वहीं विपक्ष की ओर से 15 साल बेमिसाल को लेकर तंज कसा जा रहा है. सृजन घोटाला से लेकर मुजफ्फरपुर बालिका होम गृह कांड को लेकर निशाना साधा जा रहा है. बेरोजगारी से लेकर कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. जदयू के कार्यक्रम को लेकर बिहार में सियासत (Politics In Bihar) जारी है.
यह भी पढ़ें- नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा
24 नवंबर को पटना सहित 40 स्थानों पर जदयू ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है. सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है. 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार के द्वारा लिए गए बड़े फैसलों को जनता को बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'लालू-राबड़ी के शासन काल का रोना बंद करे सरकार, अपने 15 सालों का दे हिसाब'
पार्टी की ओर से इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है. 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नीतीश सरकार द्वारा लिए गए फैसले जैसे पंचायत में 50% आरक्षण, साइकिल पोशाक योजना, पुलिस बहाली से लेकर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना के साथ सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता को याद दिलाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें- लालू ने नीतीश-मोदी से पूछा- '15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक्कत बा?'
"पूरे प्रदेश के 40 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. सीएम नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल और उनकी सफलताओं, उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा."- अरविंद निषाद, प्रवक्ता जदयू
यह भी पढ़ें- 15 साल का जश्न: बिहार के लिए CM नीतीश ने क्या-क्या किया, ये बताएंगे JDU के मंत्री और सांसद
उधर जदयू के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर और आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है एक तो 15 साल एनडीए का शासन था लेकिन जदयू ने अपने सहयोगियों को भुला दिया. किस बात का बेमिसाल, बेरोजगारी से लेकर सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर कांड के लिए बेमिसाल. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का तो यहां तक कहना है कि जीतन राम मांझी दलित थे इसलिए उनके कार्यकाल को भूला दिया गया या उन्होंने कुछ काम किया नहीं इसलिए उनका बेमिसाल नहीं है.
मुख्यमंत्री का 15 साल का कार्यकाल घोटालों के अंबार के कारण है बेमिसाल. नीति आयोग के रिपोर्ट में बताया गया कि अंतिम पायदान में है बिहार. कोरोना के समय लोगों की मौत हुई, बेरोजगारी से सभी परेशान हैं. अगर सीएम का 15 साल का कार्यकाल बेमिसाल है तो मांझी जी का एक साल का कार्यकाल क्या बेकार था.- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता
"जेडीयू 15 साल बेमिसाल कह रही है लेकिन जेडीयू का शासनकाल था या एनडीए का. जेडीयू तो बीजेपी को इसमें हिस्सेदार ही नहीं बना रहा. जिन्होंने 15 वर्षों में कर दिया बुरा हाल, जनता बिहार की है बेहाल और जेडीयू कह रही है बेमिसाल. जदयू को बिहार की जनता को बताना चाहिए कि किस बात में कार्यकाल रहा बेमिसाल."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?
बीजेपी नेताओं को विपक्ष के हमले पर जवाब देते नहीं बन रहा है क्योंकि जदयू ने 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम में उसे पूछा तक नहीं है. लिहाजा बचाव में बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह का कहना है कि विपक्ष लड़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एनडीए एकजुट है और सब मिलकर काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं को नीतीश कुमार के नेतृत्व में जमीन पर उतारा जा रहा है.
"विपक्ष आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है. एनडीए एकजुट है और एकजुटता का ही परिणाम है कि सारे चुनावों में जीत हुई. नीतीश भी जानते हैं कि विकास और कार्यकाल बेमिसाल, बीजेपी और जदयू की मेहनत का ही परिणाम है."- रामसागर सिंह, प्रवक्ता बीजेपी
विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं. पार्टी लगातार जश्न मना रही है. 24 नवंबर को जदयू नेतृत्व वाली सरकार का 16 साल पूरा (16 Years Of JDU Tenure) हो रहा है और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री काल का 15 साल. इसलिए पार्टी ने 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित किया है. विपक्ष के हमले के बावजूद पूरे बिहार में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पूरी ताकत लगा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP