नई दिल्ली/पटना: राज्यसभा में 3 तलाक बिल पर चर्चा जारी है. इसी बीच जेडीयू ने सदन से वॉकआउट कर दिया. पूर्व राज्यसभा सांसद और बिहार से जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने इस पूरे मामले पर कहा कि ट्रिपल तलाक बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी रहेगी. जेडीयू इस बिल का समर्थन नहीं करेगी.
जदयू एमएलसी ने कहा कि लोकसभा में भी हमने वॉकआउट किया था. ट्रिपल तलाक बिल पर जेडीयू का विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बिल के राज्यसभा में आने से पहले ही सभी दल, जो इसके खिलाफ हैं, उन्हें एकजुट करना चाहिए था. लेकिन उनकी नीयत ही सही नहीं है. शाहबानो केस उसी पार्टी की देन है और कांग्रेस ने ही हम लोगों को मामले में हस्तक्षेप करने का रास्ता दिखाया. आज सरकार वहीं हस्ताक्षेप कर रही है.
मुस्लिम महिलाओं के लिए काला कानून है-बलियावी
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि मौजूदा ट्रिपल तलाक बिल एक तरह से मुस्लिम महिलाओं के लिए काला कानून है. इस बिल से मुस्लिम महिलाओं को कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार को जो कानून बनाना है, बना ले. लेकिन मुसलमान वही मानेगा, जो कुरान और शरीयत में लिखा है.
वॉकआउट से मिल सकता है फायदा
ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया था और राज्यसभा में इसे चर्चा के लिए रखा गया है. सरकार इसको राज्यसभा में पारित कराने की भी कोशिश कर रही है, लेकिन उसके पास बहुमत नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि राज्यसभा में बीजेडी सरकार का समर्थन करेगी. वहीं, AIADMK और टीआरएस के राज्यसभा सांसद अगर वॉकआउट या गैर हाजिर होते हैं, तो इससे भी सरकार को बिल पारित कराने में फायदा मिल सकता है.