ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने झोंक पूरी ताकत, 16 जुलाई को होगा वर्चुअल संवाद - पटना में जदयू का वर्चुअल संवाद

जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रुप से वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

patna
पटना न्यूज
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:34 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वर्चुअल माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह ने कमान संभाल लिया है. 16 जुलाई को जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की संयुक्त वर्चुअल संवाद होगा.

तीन पारी में वर्चुअल संवाद
जदयू की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल माध्यम से लगातार आरसीपी सिंह संवाद कर रहे हैं. 7 जुलाई से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है. उसी कड़ी में 16 जुलाई को पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की संयुक्त रुप से वर्चुअल कार्यक्रम होगा. 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 2 बजे तक तीन पारी में कार्यक्रम संपन्न होगा.

महासचिव के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होगा. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और सारण के डीएम हिस्सा लेंगे.

डीएम भी लेंगे हिस्सा
दूसरी पाली 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. जिसमें सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, जमुई और नवगछिया के डीएम और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. तीसरी पाली अपराहन 1 बजे से 2 बजे तक होगी. जिसमें गया, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा के डीएम हिस्सा लेंगे.

वर्चुअल सम्मेलन को लेकर चर्चा
संयुक्त रूप से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में 18 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले वर्चुअल सम्मेलन को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के होने वाली रैली को लेकर भी रणनीति तैयार होगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वर्चुअल माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह ने कमान संभाल लिया है. 16 जुलाई को जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की संयुक्त वर्चुअल संवाद होगा.

तीन पारी में वर्चुअल संवाद
जदयू की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल माध्यम से लगातार आरसीपी सिंह संवाद कर रहे हैं. 7 जुलाई से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है. उसी कड़ी में 16 जुलाई को पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की संयुक्त रुप से वर्चुअल कार्यक्रम होगा. 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 2 बजे तक तीन पारी में कार्यक्रम संपन्न होगा.

महासचिव के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होगा. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और सारण के डीएम हिस्सा लेंगे.

डीएम भी लेंगे हिस्सा
दूसरी पाली 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. जिसमें सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, जमुई और नवगछिया के डीएम और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. तीसरी पाली अपराहन 1 बजे से 2 बजे तक होगी. जिसमें गया, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा के डीएम हिस्सा लेंगे.

वर्चुअल सम्मेलन को लेकर चर्चा
संयुक्त रूप से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में 18 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले वर्चुअल सम्मेलन को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के होने वाली रैली को लेकर भी रणनीति तैयार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.