पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) लखीसराय में आज जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत शुरू हो गई है. लगातार बयानबाजी का दौड़ चल रहा है. गृह मंत्री जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र में हुंकार भरेंगे. इसलिए जदयू के लिए एक बड़ी चुनौती है. लेकिन जदयू के नेता लगातार कह रहे हैं कि अमित शाह के दौरे से बिहार में कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें- Amit Shah Visit Bihar: लखीसराय में अमित शाह के स्वागत में जुटे भाजपा नेता, 400 से अधिक पुलिस बल की तैनाती
अमित शाह के दौरे पर जदयू का तंज: जदयू कोटे से प्रदेश सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने अमित शाह के दौरे को लेकर निशाना साधा है. जदयू नेता ने तंज कसते हुए कहा कि, 'हम लोगों को सुनने में आया है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. तो बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की घोषणा कर देंगे.'
"मुंगेर स्वाधीनता सेनानियों और शहीदों की भूमि है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की वहां से घोषणा करेंगे, तो बड़ी बात होगी. अमित शाह के दौरे से कोई असर वहां नहीं पड़ेगा. बहुत से बहुत बिहार में दो चार सीट बीजेपी ले आए लोकसभा चुनाव में इस बार यही बहुत होगा. बिहार में जबसे नीतीश कुमार महागठबंधन में गए हैं. अमित शाह का लगातार बिहार दौरा हो रहा है."- जयंत राज, मंत्री, बिहार सरकार
अबतक तीन बार कर चुके हैं दौरा: बता दें कि महागठबंधन में नीतीश के आने के बाद से अमित शाह कई जनसभा कर चुके हैं. पहले सीमांचल में पूर्णिया में पिछले साल बड़ा कार्यक्रम किया था. किशनगंज भी गए थे. उसके बाद पश्चिम चंपारण में भी कार्यक्रम हुआ था, पटना में भी. वहीं रामनवमी के बाद नवादा में भी अमित शाह का बड़ा कार्यक्रम हुआ. हालांकि सासाराम का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था.
नीतीश को घेरने की तैयारी: अमित शाह बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से तीन बार दौरा कर चुके हैं. इसबार चौथा दौरा है, जो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र में हो रहा है. एक तरह से अमित शाह का मुंगेर में जनसभा कर ललन सिंह के माध्यम से नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी है.