पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा प्रसाद ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि रघुवंश बाबू के निधन का जो कलंक उनपर है, वह दाग कभी धुलने वाला नहीं है.
'आरजेडी को भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि आरजेडी के राज कुमारों ने उनकी इच्छा के विपरित कई फैसले लिए. जिससे वह काफी दुखी थे. उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. जिसे पूरे बिहार की जनता जान रही है. आरजेडी को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
सरकार और विपक्ष कर रही राजनीति- जाप
वहीं, जाप के राष्ट्रीय महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों राजनीति कर रही है. प्रदेश में चुनाव का माहौल है और यहां के चुनाव में जातीय फैक्टर हावी रहता है. ऐसे में दोनों पक्ष उनके निधन को भुनाना चाह रहे हैं. जबकि मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए रघुवंश बाबू का सम्मान करना चाहिए और पत्र के माध्यम से सरकार से की गई उनकी मांगो को गंभीरता से लेना चाहिए.