पटनाः मुंगेर मामले पर कांग्रेस ने राज्यापाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद जेडीयू कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. जेडीयू ने कहा कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसी ही घटना हुई है. कांग्रेस उस घटना पर मौन है और यहां राजभवन जा कर नौटंकी कर रही है.
'मुंगेर मामले के दोषियों पर होगी कार्रवाई'
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सरकार मुंगेर की घटना को लेकर गंभीर है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हरकत में नहीं होती तो ज्ञापन का कोई मतलब होता. सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार के शासन काल में छोटी से छोटी घटनाओं में भी कानून काम करता हुआ दिखाई दिया है. इस मामले में भी कानून काम करता हुआ दिखाई देगा.
जेडीयू का कांग्रेस पर सियासी हमला
वहीं. पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तत्काल चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. मुंगेर जैसी ही घटना कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई है. वहां चुनाव भी नहीं है. वहां कार्रवाई करने के नाम पर कांग्रेस के मुंह में दही जम जाता है और यहां राजभवन जाकर नौटंकी कर रही है.