पटनाः जेडीयू प्रवक्ता सहेली मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार डरा कर नहीं बल्कि 15 साल में जो विकास कार्य हुआ है उसके आधार पर वोट मांग रहे हैं. चिराग पासवान तो अभी तक अपने पिता के नाम पर राजनीति करते रहे हैं, इस बार उन्हें पता चलेगा.
जेडीयू का चिराग पर हमला
सुहेली मेहता ने कहा कि चिराग पासवान अभी तक अपने पिता के सहारे राजनीत करते रहे हैं और नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीते रहे हैं, लेकिन इस चुनाव में उनकी परीक्षा होगी और उन्हें पता चलेगा कि वे नेता है या नहीं. मेहता ने कहा कि नरेंद्र मोदी एनडीए के नेता है, इस लिए नीतीश कुमार उनके साथ मंच साझा करते हैं. नीतीश अपने कामों के आधार पर वोट मांग रहे हैं.
चिराग ने यह दिया था बयान
बता दें कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि नीतीश कुमार 15 साल का भय दिखाकर जनता का वोट लेना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी के नाम पर किसी तरह सत्ता में आना चाहते हैं. जिसके बाद से जेडीयू उनके पर हमलावर हो गई है.