पटना: राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय में जदयू राज्य परिषद की बैठक (JDU State Council Meeting) शुरू हो गई है. पार्टी कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर सभागार में बैठक चल रही है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नाम का ऐलान होगा. जदयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए उमेश कुशवाहा ने ही एकमात्र नॉमिनेशन किया है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और राज्य परिषद के सभी सदस्य उपस्थित हैं.
ये भी पढ़ें- JDU सांगठनिक चुनाव को लेकर पार्टी में मचा घमासान, भोजपुर के कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
जदयू राज्य परिषद की बैठक: जदयू राज्य परिषद की बैठक में 500 नेता के शामिल होने सूचना है. बैठक में बिहार राज निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह की ओर से तीन प्रस्ताव रखे जाएंगे. उमेश कुशवाहा के निर्विरोध निर्वाचन पर मुहर लगेगी. राज्य परिषद के गठन और राज्य कार्यकारिणी के गठन के संबंध में भी प्रस्ताव लाए जाएंगे. बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और फिर से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने वाले उमेश कुशवाहा संबोधित करेंगे.
आगे की रणनीति पर होगी चर्चा: राज्य परिषद की बैठक में तीनों नेता वहां उपस्थित नेताओं को संबोधित कर आगे की रणनीति बताएंगे. इस बैठक में 2024-2025 की रणनीति तैयार होगी. जदयू के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक है. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही प्रदेश के सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा. 9 जिलों में जहां चुनाव नहीं हुए हैं, उसको लेकर बाद में फैसला होगा.