पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से लगातार चुनाव को लेकर बीजेपी और जदयू पर हमला बोला जा रहा है. सरकार की तैयारियों पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है. वहीं तेजस्वी यादव के हमले पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के चाल-चरित्र और चेहरे में कोई बदलाव नहीं आया है. तेजस्वी चुनाव के नाम पर सियासत कर रहे हैं. चुनाव को लेकर हम लोग अपनी तैयारी कर रहे हैं. जबकि फैसला निर्वाचन आयोग को ही करना है.
चुनाव के नाम पर सियासत कर रहे तेजस्वी
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चुनाव का फैसला निर्वाचन आयोग को करना है. हम लोग भी कार्य कर रहे हैं, पार्टी चुनाव की वर्चुअल तैयारी कर रही है. वहीं सरकार की ओर से संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कई तरह के कदम उठाए गए हैं और इसके बाद भी तेजस्वी यादव को ऐसा लग रहा है कि कुछ काम नहीं हो रहा है, तो वह पूरी तरह सियासत कर रहे हैं.
पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप
सत्ताधारी दल और विपक्ष की ओर से चुनाव को लेकर लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कोरोना महामारी के बीच पूरे बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन लग रहा है. अभी कई जिलों में लॉकडाउन है. ऐसे में देखना है निर्वाचन आयोग क्या कुछ फैसला करता है.