पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा है कि मिशनरी स्कूल से निकले हुए स्टूडेंट आईएएस, आईपीएस तो जरूर बन जाते हैं. लेकिन, गौ मांस खाते हैं. इसलिए इन स्कूलों में भी गीता की पढ़ाई होनी चाहिए. इस पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ऐसे ही बयानों के लिए गिरिराज सिंह जाने जाते हैं. बयान देना ही उनकी यूएसपी है. इसलिए उनकी चिंता बीजेपी को होनी चाहिए, जदयू को नहीं. अब बीजेपी इसे आधिकारिक बयान बताती है या फिर व्यक्तिगत बयान बताकर पल्ला झाड़ती है यह तो बीजेपी को तय करना है. वहीं, उन्होंने गिरिराज सिंह के इस बयान को लेकर कहा कि उनके इस तरह के बयान का खंडन होना चाहिए. एलायंस में जब सरकार चल रही है तो उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर हमारी बीजेपी से मतभेद रही है. बीजेपी उन मुद्दों पर हमारा सम्मान करती है.
'प्रदेश की जनता सीएम को समझती है'
जदयू प्रवक्ता ने गिरिराज सिंह के इस बयान को लेकर कहा कि हमारी सरकार के लिए परेशानी की कोई बात नहीं है. नीतीश कुमार विकास के काम के लिए जाने जाते हैं. सीएम किसी भी गठबंधन में रहे, उन्होंने विचारधारा से समझौता नहीं किया. प्रदेश की जनता उन्हें समझती है. इसलिए जेडीयू के लिए किसी तरह की समस्या की बात नहीं है.